• Home
  • चंदौली
  • एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 50-50 हजार के इनामी दो गौ-तस्कर चंदौली से दबोचे
Image

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 50-50 हजार के इनामी दो गौ-तस्कर चंदौली से दबोचे

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रविवार 29 जून 2025

चंदौली। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक और बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित और 50-50 हजार रुपये के इनामी दो कुख्यात गो-तस्करों को चंदौली जिले से गिरफ्तार किया गया है। लंबे समय से फरार चल रहे इन आरोपियों की तलाश में पुलिस को काफी समय से मेहनत करनी पड़ रही थी।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला नाम खुर्शीद अहमद है, जो जनपद अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के ढबारसी गांव का निवासी है। दूसरा आरोपी नूर हसन है, जो अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के ढक्का गांव का रहने वाला है। इन दोनों को एसटीएफ ने 28 जून की रात लगभग 11 बजे चंदौली के सैय्यदराजा थाना क्षेत्र के जेठमल तिराहे से गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि दोनों वांछित तस्कर चंदौली क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी के तहत उप्र पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इंस्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह और उनकी टीम ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को मौके से धर दबोचा।

उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक फैला तस्करी नेटवर्क

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों का एक संगठित गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गोवंश चुराकर असम और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में तस्करी करता था। दोनों पूर्व में भी कई बार दिल्ली, हरियाणा, असम और यूपी में गिरफ्तार हो चुके हैं।

साल 2023 में सैय्यदराजा थाना पुलिस ने इन्हें एक गो-तस्करी मामले में पकड़ा था, जिसके बाद इन पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया गया। तभी से दोनों फरार थे और दिल्ली, हरियाणा और अहमदाबाद जैसे शहरों में छिपकर रह रहे थे।

गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज

  • खुर्शीद अहमद के खिलाफ हापुड़, अमरोहा और चंदौली में गोवध निवारण और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई केस दर्ज हैं।
  • नूर हसन पर गुवाहाटी और कोकराझार (असम) में पशु क्रूरता, लूट, धोखाधड़ी और पुलिस पर हमले जैसे संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।

दोनों को सैय्यदराजा थाना लाकर केस संख्या 32/2024, धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत दाखिल किया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Releated Posts

चंदौली: संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज.5 जुलाई 2025 चकिया, चंदौली (05 जुलाई 2025) – चकिया प्रखंड के सहदुल्लापुरा कस्बे में एक…

चंदौली: फ्री में पनीर न देने पर दुकानदार से मारपीट, व्यापारियों में आक्रोश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र में एक हैरान…

ByByHindustan Mirror NewsMar 30, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top