• Home
  • लखनऊ
  • 84 हजार से अधिक छात्रों ने भरे कोर्स विकल्प, सबसे अधिक रुचि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में
Image

84 हजार से अधिक छात्रों ने भरे कोर्स विकल्प, सबसे अधिक रुचि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में छात्रों का उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 84,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक योग्यता, रुचि और करियर लक्ष्य के आधार पर कोर्स और संस्थान के लिए विकल्प चुने हैं।

राज्यभर में 151 सहायता केंद्रों के माध्यम से यह काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित की जा रही है। परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस बार छात्रों की सबसे ज्यादा रुचि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में देखने को मिली है, जिसके लिए 37,884 छात्रों ने विकल्प भरे हैं।

इसके बाद सिविल इंजीनियरिंग को 32,770, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) को 27,924, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग को 22,930 और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग को 20,282 छात्रों ने प्राथमिकता दी है।

इसके अलावा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ऑटोमोबाइल), आईटी, केमिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन फार्मेसी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, और प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स भी छात्रों की पसंद में शामिल हैं। डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए 9,021 अभ्यर्थियों ने विकल्प चुना है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और तकनीक आधारित है, जिससे छात्र बिना किसी भ्रम के सही कोर्स और संस्थान का चयन कर पा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे प्रवेश से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए केवल परिषद के अधिकृत पोर्टल jeecup.admissions.nic.in का ही उपयोग करें।

Releated Posts

लखनऊ में फर्जी SOG टीम गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:17 जुलाई 2025 निवेश के नाम पर कर रहे थे ठगी, नकली नोट और हथियार बरामद…

ByByHindustan Mirror NewsJul 17, 2025

दुबई से ट्रेनर बुलवाता था छांगुर, महिलाओं को बनाता था निशाना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025 लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (विशेष कार्य बल) ने छांगुर बाबा के मामले में…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

सीबीआई ने रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर समेत चार को किया गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:15 जुलाई 2025घूस के 3:30 लाख रुपए भी बरामद लखनऊ। सीबीआई ने लखनऊ स्थित नॉर्दर्न रेलवे…

ByByHindustan Mirror NewsJul 15, 2025

मदरसों में लॉकडाउन के दौरान हुई 308 भर्तियों की जांच होगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025 लखनऊ, जुलाई 13: उत्तर प्रदेश में अनुदानित मदरसों में लॉकडाउन के दौरान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top