हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: सोमवार 30 जून 2025
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा देने के लिए एक नई पहल की जा रही है। टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (TTL) प्रदेश के 62 और आईटीआई संस्थानों में अत्याधुनिक वर्कशॉप स्थापित करने जा रही है।
पहले चरण में राज्य के 149 आईटीआई संस्थानों में यह वर्कशॉप पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जहां छात्रों को नवीनतम तकनीकों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है और 62 नए वर्कशॉप की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) तैयार किया जा रहा है।
इसके साथ ही राज्य में पांच सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी विकसित किए जा रहे हैं, जो तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को एक नई दिशा देंगे।
प्रमुख उद्योगों में बढ़ेगा रोजगार का अवसर
इन अत्याधुनिक वर्कशॉप्स के माध्यम से प्रशिक्षित युवा टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, रिलायंस, आदित्य बिरला, महिंद्रा, विप्रो और इंफोसिस जैसी देश की प्रमुख कंपनियों में रोजगार पा सकेंगे। इससे न केवल प्रदेश में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बेरोजगारी कम करने में भी मदद मिलेगी।
महिलाओं के लिए भी विशेष पहल
राज्य सरकार ने महिलाओं की तकनीकी शिक्षा को भी प्राथमिकता दी है। इसके तहत 12 विशिष्ट राजकीय महिला आईटीआई और 47 महिला शाखाएं शुरू की गई हैं, जहां उन्हें विशेष तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।