हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपनी अब तक की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। आठ दिवसीय यह दौरा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें वह घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे। इस दौरे का मुख्य आकर्षण ब्राजील में होने वाला 17वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन है, जिसमें पीएम मोदी वैश्विक मुद्दों पर भारत की भूमिका को रेखांकित करेंगे।
तीन दशक बाद भारतीय पीएम पहुंचे घाना
प्रधानमंत्री की यात्रा की शुरुआत घाना से होगी, जहां वह 2 और 3 जुलाई को रुकेंगे। तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान आर्थिक, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर अहम समझौतों की उम्मीद है।
त्रिनिदाद-टोबैगो से सांस्कृतिक रिश्तों को बल
पीएम मोदी 3 से 4 जुलाई तक त्रिनिदाद-टोबैगो में रहेंगे। वर्ष 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। इस यात्रा से व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। वहां बसे भारतीय मूल के लोगों के साथ पीएम की मुलाकात भी कार्यक्रम का अहम हिस्सा होगी।
अर्जेंटीना में रणनीतिक साझेदारी की नई दिशा
4 और 5 जुलाई को प्रधानमंत्री अर्जेंटीना में रहेंगे। यात्रा के दौरान रक्षा, कृषि, खनन और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। इस दौरे को भारत-अर्जेंटीना के रिश्तों में रणनीतिक गहराई लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
ब्राजील में ब्रिक्स समिट, वैश्विक मसलों पर रखेंगे भारत का पक्ष
प्रधानमंत्री मोदी 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे। वह रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनेसियो लूला डा सिल्वा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। राष्ट्रपति लूला पीएम मोदी के सम्मान में एक विशेष डिनर भी देंगे।
ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी का फोकस वैश्विक शासन में सुधार, एआई के जिम्मेदार उपयोग, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और बहुपक्षीय संस्थानों की मजबूती जैसे मुद्दों पर रहेगा। साथ ही, कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय मुलाकातों की भी संभावना है।
नामीबिया में दौरे का समापन, संसद में दे सकते हैं भाषण
पीएम मोदी 9 जुलाई को अपने दौरे के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचेंगे। वह वहां संसद को संबोधित कर सकते हैं। भारत-नामीबिया द्विपक्षीय व्यापार में जबरदस्त वृद्धि हुई है—जो वर्ष 2000 में 30 लाख डॉलर था, अब 60 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है।
नामीबिया में भारतीय कंपनियों का निवेश खनन, मैन्यूफैक्चरिंग, डायमंड प्रोसेसिंग और सेवाओं के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी नामीबिया का दौरा करने वाले तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे।

















