• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़-पलवल हाईवे पर स्टेयरिंग फेल होने से बस गड्ढे में गिरी
Image

अलीगढ़-पलवल हाईवे पर स्टेयरिंग फेल होने से बस गड्ढे में गिरी

हिन्दुस्तान मिरर | 4 जुलाई 2025,अलीगढ़

खैर (अलीगढ़)। गुरुवार सुबह अलीगढ़ से गुरुग्राम जा रही रोडवेज बस में उस समय हड़कंप मच गया, जब अलीगढ़-पलवल हाईवे पर नारायणपुर के पास अचानक उसकी स्टेयरिंग फेल हो गई। यह बस (यूपी 77 एएन 2390) अलीगढ़ डिपो से करीब 50 यात्रियों को लेकर सुबह 7 बजे रवाना हुई थी। लेकिन रास्ते में सुबह 8 बजे के करीब यह हादसा हो गया।

घटना के वक्त बस सड़क किनारे हो रहे गड्ढे में जा गिरी। हालांकि बड़ी राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बस में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए चीख-पुकार जरूर मच गई और सभी लोग दहशत में आ गए।

बस चालक सत्यवीर और परिचालक श्रीकांत ने बताया कि नारायणपुर गांव के पास पहुंचने से करीब 200 मीटर पहले ही स्टेयरिंग फेल होने के संकेत मिलने लगे थे। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए गाड़ी पर नियंत्रण बनाने की कोशिश की, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

गाय के अचानक सामने आने से हुआ हादसा
आरएम वर्कशॉप के अधिकारी रमेशचंद्र धारीवाल ने बताया कि बस के सामने अचानक एक गाय आ गई थी। उसे बचाने के प्रयास में बस को सड़क से नीचे उतारना पड़ा। सड़क के किनारे कीचड़ और पानी भरा होने के कारण बस खेत में फिसलकर गड्ढे में चली गई।

इस दौरान कुछ यात्रियों के कपड़े भी खराब हो गए, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। यात्रियों को तुरंत दूसरी बस की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। हादसे के बाद बस को वर्कशॉप लाया गया, जहां उसकी जांच की जा रही है।

यात्रियों में नाराज़गी, रोडवेज पर उठे सवाल
इस घटना के बाद कई यात्रियों ने रोडवेज प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। यात्रियों का कहना था कि बस की समय-समय पर जांच नहीं की जाती, जिससे इस प्रकार की घटनाएं होती हैं। हादसे में कोई जनहानि न होना राहत की बात रही, लेकिन एक बार फिर रोडवेज की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

प्रशासन और परिवहन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रोडवेज विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है।

Releated Posts

समाधान दिवस: डीएम संजीव रंजन ने दिए निर्देश, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता

मा0 विधायक कोल एवं छर्रा ने भी सुनी जन समस्याएं अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कोल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की गहन समीक्षा कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।           जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने हल्कों में लेखपालों का क्षेत्रीय भ्रमण सुनिश्चित कराएं ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। उन्होंने लेखपालों को सप्ताह में कम से कम एक दिन ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। लेखपालों को ग्राम सचिवालय पर अपनी उपस्थिति का दिवस और दिनांक अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।           जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का समाधान प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। डीएम श्री रंजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर निर्धारित समयावधि में तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर ही शिकायत के निस्तारण की ग्रेडिंग तय की जाएगी, ताकि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।           उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता दर्शन अथवा समाधान दिवस में प्राप्त हर शिकायत का निस्तारण नियमानुसार और निष्पक्षता के साथ किया जाए, ताकि लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाधान दिवस के दौरान कई विभागीय अधिकारियों ने शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।           संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मा0 क्षेत्रीय विधायक कोल श्री अनिल पाराशर एवं मा0 छर्रा विधायक ठा0 रवेंद्र पाल सिंह द्वारा भी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर एसएसपी संजीव सुमन, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्या, सीवीओ डॉ दिवाकर त्रिपाठी, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों से जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने बरहद में किया वृहद वृक्षारोपण।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 कुपोषित बच्चों की माताओं को वितरित किए सहजन के पौधे अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 अलीगढ़ मंडल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम पंचायत बरहद में विशाल वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले तालाब के चारों ओर बांस, अर्जुन और जामुन के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया। आयुक्त संगीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में कदंब के पौधे लगाकर किया। इसके साथ ही हरिशंकरी साइट पर पीपल, बरगद और पिलखन के पौधों का रोपण कर जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का आह्वान किया।           मंडलायुक्त ने कहा कि तालाबों और उनके आसपास वृक्षारोपण करने से जलस्तर में सुधार के साथ पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों की माताओं को सहजन के पौधे वितरित किए गए। आयुक्त ने माताओं से आग्रह किया कि सहजन लगाकर वे अपने बच्चों और स्वयं अपने लिए भी पोषण का स्थायी स्रोत तैयार करें और समाज में कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में योगदान दें।           कार्यक्रम में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, उपायुक्त मनरेगा अरून सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0के0 राय, बीडीओ अकराबाद सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह और मनरेगा श्रमिकों ने मिलकर तालाब के चारों ओर पौधारोपण कर कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान किया। मनरेगा योजना के अंतर्गत ‘जल-जंगल-जमीन’ के संरक्षण के सिद्धांत के अनुरूप किए गए इस वृक्षारोपण से बरहद क्षेत्र में पर्यावरण सहेजने के साथ ही ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती मिलेगी। इस अभियान के माध्यम से वनों के महत्व और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।

प्रदीप चौहान ने सहायक निदेशक सूचना से की शिष्टाचार भेंट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रान्तीय एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने शनिवार को…

मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 अलीगढ़। थाना क्षेत्र के गांव खेड़िया और एक अन्य स्थान पर मोबाइल टावर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top