Image

चंदौली: संतोष मौर्या की दिनदहाड़े गोली मरकर हत्या

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज.5 जुलाई 2025

चकिया, चंदौली (05 जुलाई 2025) – चकिया प्रखंड के सहदुल्लापुरा कस्बे में एक सनसनीखेज वारदात हुई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई संतोष मौर्या को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर अस्पताल ले जाया तो, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना का विवरण (आज सुबह)
• बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और चकिया संयुक्त चिकित्सालय के पास वारदात को अंजाम दिया।
• डॉक्टर संतोष, जो अस्पताल में थे, उन पर गोली चलाई गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।
• चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

पुलिस और क्राइम ब्रांच की भूमिका:
– घटना लगते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जाँच शुरू कर दी है।
– फोरेंसिक टीम, सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल के स्टाफ के बयान जुटाए जा रहे हैं।
– घायलों और हमले के वक्त वहाँ मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

संभावित कारण:
– प्रारंभिक रिपोर्ट से लग रहा है कि यह हमला व्यक्तिगत दुश्मनी या स्थानीय विवाद की वजह हो सकता है।
– चूंकि डॉ. मौर्या एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई हैं, राजनीतिक या सामाजिक गतिरोध को भी जांच के लिए प्रमुख माना जा रहा है।

आगे की जांच प्रक्रिया:

  1. अस्पताल परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए जा रहे हैं।
  2. अस्पताल कर्मियों और क्लीनिक के स्टाफ से पूछताछ चल रही है।
  3. हमलावरों की पहचान के लिए मकसद से संबंधित लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
  4. प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी की जद में लाने का प्रयास जारी है।

निष्कर्ष एवं आगे क्या होगा?

यह लक्ष्य-भ्रमित गोलीबारी की घटनाओं में से एक है – जिस पर पुलिस ने तुरंत क्राइम ब्रांच को तैनात कर दिया है।
आगामी 24 से 48 घंटों में गिरफ्तारी की उम्मीद है और पुलिस जायज़ सबूत जुटाने की कोशिश में है।

इससे समुदाय में व्यापक आक्रोश देखने को मिल रहा है, खासकर जब पीड़ित चिकित्सक हैं और हमला सीधे अस्पताल परिसर में हुआ।


प्रमुख बिंदु संक्षेप में:

तथ्यविवरण
पीड़ित संतोष मौर्या
घटना स्थानचकिया संयुक्त चिकित्सालय के पास
समयआज सुबह
हत्या का तरीकागोलीबारी, हमला तुरंत
पुलिस कार्रवाईक्राइम ब्रांच + स्थानीय पुलिस जांच में जुटी

Releated Posts

समाधान दिवस: डीएम संजीव रंजन ने दिए निर्देश, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो प्राथमिकता

मा0 विधायक कोल एवं छर्रा ने भी सुनी जन समस्याएं अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कोल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम ने अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की गहन समीक्षा कर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।           जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने हल्कों में लेखपालों का क्षेत्रीय भ्रमण सुनिश्चित कराएं ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। उन्होंने लेखपालों को सप्ताह में कम से कम एक दिन ग्राम पंचायत सचिवालय पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनने और निस्तारित करने के निर्देश भी दिए। लेखपालों को ग्राम सचिवालय पर अपनी उपस्थिति का दिवस और दिनांक अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।           जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का समाधान प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। डीएम श्री रंजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण जांच कर निर्धारित समयावधि में तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर ही शिकायत के निस्तारण की ग्रेडिंग तय की जाएगी, ताकि शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।           उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता दर्शन अथवा समाधान दिवस में प्राप्त हर शिकायत का निस्तारण नियमानुसार और निष्पक्षता के साथ किया जाए, ताकि लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हो। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाधान दिवस के दौरान कई विभागीय अधिकारियों ने शिकायतों के समाधान के लिए मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे शिकायतकर्ताओं ने संतोष व्यक्त किया।           संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मा0 क्षेत्रीय विधायक कोल श्री अनिल पाराशर एवं मा0 छर्रा विधायक ठा0 रवेंद्र पाल सिंह द्वारा भी शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर एसएसपी संजीव सुमन, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्या, सीवीओ डॉ दिवाकर त्रिपाठी, एसडीएम कोल महिमा राजपूत, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों से जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने बरहद में किया वृहद वृक्षारोपण।

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 कुपोषित बच्चों की माताओं को वितरित किए सहजन के पौधे अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 अलीगढ़ मंडल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने ब्लॉक अकराबाद के ग्राम पंचायत बरहद में विशाल वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले तालाब के चारों ओर बांस, अर्जुन और जामुन के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश दिया। आयुक्त संगीता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दाऊजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर प्रांगण में कदंब के पौधे लगाकर किया। इसके साथ ही हरिशंकरी साइट पर पीपल, बरगद और पिलखन के पौधों का रोपण कर जल, जंगल और जमीन के संरक्षण का आह्वान किया।           मंडलायुक्त ने कहा कि तालाबों और उनके आसपास वृक्षारोपण करने से जलस्तर में सुधार के साथ पर्यावरण को शुद्ध करने में मदद मिलती है। इस अवसर पर कुपोषित बच्चों की माताओं को सहजन के पौधे वितरित किए गए। आयुक्त ने माताओं से आग्रह किया कि सहजन लगाकर वे अपने बच्चों और स्वयं अपने लिए भी पोषण का स्थायी स्रोत तैयार करें और समाज में कुपोषण को जड़ से समाप्त करने में योगदान दें।           कार्यक्रम में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएफओ नवीन प्रकाश शाक्य, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, उपायुक्त मनरेगा अरून सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0के0 राय, बीडीओ अकराबाद सुरेश चन्द्र गुप्ता सहित कई विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं के स्वयं सहायता समूह और मनरेगा श्रमिकों ने मिलकर तालाब के चारों ओर पौधारोपण कर कार्यक्रम को वृहद रूप प्रदान किया। मनरेगा योजना के अंतर्गत ‘जल-जंगल-जमीन’ के संरक्षण के सिद्धांत के अनुरूप किए गए इस वृक्षारोपण से बरहद क्षेत्र में पर्यावरण सहेजने के साथ ही ग्रामीण आजीविका को भी मजबूती मिलेगी। इस अभियान के माध्यम से वनों के महत्व और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया।

प्रदीप चौहान ने सहायक निदेशक सूचना से की शिष्टाचार भेंट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 05 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रान्तीय एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने शनिवार को…

मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025 अलीगढ़। थाना क्षेत्र के गांव खेड़िया और एक अन्य स्थान पर मोबाइल टावर…

1 Comments Text
  • RAVI KHAVSE says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए। कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए। रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top