हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:5 जुलाई 2025
अलीगढ़। थाना क्षेत्र के गांव खेड़िया और एक अन्य स्थान पर मोबाइल टावर से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। दोनों स्थानों से कुल 48 बैट्री सैल चोरी किए गए थे, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई तीन बैटरियां, सब्बल, कटर, एक कार और 60 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सूचना मिली थी कि बैट्री चोरी करने वाला गिरोह नौहटी जाने वाले रास्ते से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और छह चोरों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नीतेश सिंह निवासी अशोका गार्डन भोपाल, अनूप निवासी कोलाहर (थाना नौहझील, मथुरा), शिवशंकर निवासी जमुनापार मथुरा, सोहन निवासी हरीनगर कॉलोनी पानीपत, सनी निवासी होडल, और गुलफान निवासी छाता (मथुरा) बताए।
बरामद नगदी चोरी की बैट्रियां बेचने से प्राप्त हुई थी। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी शातिर अपराधी हैं और अलीगढ़ सहित कई जनपदों में इनके खिलाफ केस दर्ज हैं। गिरोह से जुड़ी अन्य जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं।
चोरों को पकड़ने में थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस सेल और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त टीम लगी रही, जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित कुल 19 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य संभावित चोरी की घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।