हिन्दुस्तान मिरर न्यूज
अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव जाहेरा में बदमाशों ने लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, देर रात कुछ अज्ञात बदमाश एक मकान में घुस आए जहां एक बुजुर्ग सो रहे थे। बदमाशों ने बुजुर्ग की कनपटी पर तमंचा सटाकर उन्हें धमकाया और मौके पर मौजूद 11 बकरियों को जबरन कार में भरकर फरार हो गए।
घटना के बाद बुजुर्ग ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे। घटना की सूचना पाकर खैर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
बताया जा रहा है कि जिस प्रकार से बदमाशों ने कार का इस्तेमाल किया और योजनाबद्ध ढंग से घटना को अंजाम दिया, उससे साफ है कि यह एक संगठित गिरोह की करतूत हो सकती है। गांव के लोगों में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।
खैर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है। ग्रामीणों ने भी पुलिस से गश्त बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा की व्यवस्था सख्त करने की मांग की है।