• Home
  • अलीगढ
  • विधायक जयवीर सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय में किया निरीक्षण व वृक्षारोपण
Image

विधायक जयवीर सिंह ने अटल आवासीय विद्यालय में किया निरीक्षण व वृक्षारोपण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,9 जुलाई 2025

अलीगढ़, 09 जुलाई 2025 बरौली के मा0 विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई-लिखाई, दिनचर्या एवं होस्टल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा उनकी शिक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अटल वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे भी एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाएं और उसकी देखभाल करें। उन्होंने इसे न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि पारिवारिक मूल्यों से जुड़ा एक भावनात्मक प्रयास बताया। इस मौके पर उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद ने भी वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के समय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत और श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रवेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग कार्यालयों में भी चला वृक्षारोपण अभियान

इसी क्रम में अलीगढ़ के सीएमओ कार्यालय एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पौधरोपण में भाग लिया।

वन स्टॉप सेंटर में भावनात्मक वृक्षारोपण पहल

वन स्टॉप सेंटर, अलीगढ़ में सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास, आईसीपीओ सीमा सिंह, महिला आरक्षी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सीमा अब्बास ने “एक पौधा माँ के नाम” अभियान को मातृत्व और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज को न केवल हरियाली की ओर प्रेरित करती है, बल्कि संवेदना और संरक्षण की भावना को भी मजबूत करती है।

Releated Posts

सामुदायिक शौचालयों की बदहाल स्थिति पर जिला प्रशासन सख्त, रख-रखाव ग्राम प्रधान करेंगे

अलीगढ़: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की स्थिति को लेकर जिला…

जिला कृषि अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बरौली में तीन उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस किए निलंबित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,9 जुलाई 2025 टैगिंग एवं ओवर रेटिंग पर की जाएगी कठोर कार्रवाई अलीगढ़ 09 जुलाई 2025 : जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा बुधवार को जवॉ एवं बरौली क्षेत्र में उर्वरकों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मै0 शर्मा एग्रो ऐजेन्सी बरौली के द्वारा दुकान बन्द करके जाना, मै0 जय अम्बे खाद भण्डार, बरौली के द्वारा दुकान बन्द करके जाना एवं मै0 रघुवंशी खाद भण्डार, बरौली के फर्म सम्बन्धी अभिलेख अपूर्ण पाये गये।        उक्त स्थिति के दृष्टिगत जिला रखते हुये जिला कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरक नियत्रंण आदेश के तहत तत्काल प्रभाव से उक्त तीनों फर्म के उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलम्बित करते हुये फर्म की बिक्री प्रतिबन्धित कर दी गयी। उन्होंने जिले के सभी थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को सचेत किया है कि कृषकों को किसी भी प्रकार की टैगिंग व अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करने की शिकायत संज्ञान में आने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों व जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए उर्वरक विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होगें। उन्होंने कृषकों से आव्हान किया कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता टैगिंग या ओवर रेटिंग करता है तो सहकारिता (सहकारी समिति जिला सहायक निबन्धक मो0नं0-9412380994 व निजी उर्वरक विक्रेताओं के संबन्ध में शिकायत मो0 नं0-9504997660 एवं मो0नं0-9756475649 पर सूचित करें।

30 सितम्बर तक तक चलेगा “राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,9 जुलाई 2025 न्यायालयों में लम्बित विभिन्न वादों का आपसी सुलह-समझौते से कराएं निस्तारण अलीगढ़ 09…

हापुड़ में निलंबित लेखपाल ने की आत्महत्या की कोशिश, मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,9 जुलाई 2025 हापुड़, उत्तर प्रदेश – जनपद हापुड़ में तैनात एक निलंबित लेखपाल द्वारा आत्महत्या…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top