हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,9 जुलाई 2025
अलीगढ़, 09 जुलाई 2025 बरौली के मा0 विधायक ठाकुर जयवीर सिंह ने टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई-लिखाई, दिनचर्या एवं होस्टल व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा उनकी शिक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने अटल वाटिका में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण करते हुए सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे भी एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाएं और उसकी देखभाल करें। उन्होंने इसे न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि पारिवारिक मूल्यों से जुड़ा एक भावनात्मक प्रयास बताया। इस मौके पर उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद ने भी वृक्षारोपण किया। निरीक्षण के समय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चंद्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत और श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री रवेन्द्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग कार्यालयों में भी चला वृक्षारोपण अभियान
इसी क्रम में अलीगढ़ के सीएमओ कार्यालय एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए पौधरोपण में भाग लिया।
वन स्टॉप सेंटर में भावनात्मक वृक्षारोपण पहल
वन स्टॉप सेंटर, अलीगढ़ में सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास, आईसीपीओ सीमा सिंह, महिला आरक्षी एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सीमा अब्बास ने “एक पौधा माँ के नाम” अभियान को मातृत्व और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल समाज को न केवल हरियाली की ओर प्रेरित करती है, बल्कि संवेदना और संरक्षण की भावना को भी मजबूत करती है।