• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • हाथरस में ₹57 लाख के SC/ST स्कॉलरशिप घोटाले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार
Image

हाथरस में ₹57 लाख के SC/ST स्कॉलरशिप घोटाले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:12 जुलाई 2025:

हाथरस,
एससी/एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कानपुर यूनिट ने हाथरस के बहुचर्चित ₹57 लाख के छात्रवृत्ति घोटाले में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

उग्रसेन पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए वर्ष 2013-14 के दौरान फर्जी दस्तावेजों और अपात्र छात्रों के नाम पर स्कॉलरशिप की राशि जारी कर दी थी। जांच में सामने आया कि लगभग ₹57 लाख की छात्रवृत्ति सरकारी रिकॉर्ड में दर्शाई गई, लेकिन उसका लाभ वास्तविक पात्र छात्रों को नहीं मिला।

EOW द्वारा की गई जांच में घोटाले की परतें खुलीं और विभिन्न कॉलेजों व संस्थानों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। पांडेय पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उनकी गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि इस घोटाले में और भी अधिकारियों व संस्थानों की संलिप्तता सामने आ सकती है।

जांच जारी, और जल्द ही अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Releated Posts

शिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय विमर्श में एएमयू की अग्रणी भूमिका-एएमयू कुलपति प्रो. नइमा खातून

एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून को राष्ट्रीय सम्मेलन में पैनल अध्यक्षता का गौरवशिक्षा नीति 2020 पर राष्ट्रीय…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

एमयू के छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़, 12 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सोशल साइंसेज, इंजीनियरिंग, कॉमर्स और मैनेजमेंट फैकल्टीज के छह छात्रों…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

अलीगढ़: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, पिता की दर्दनाक मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ (गोरई), 12 जुलाई:इगलास-गोरई मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार किसान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

ओवरलोड मैक्स पलटी: 28 मजदूर घायल, 10 गंभीर हालत में जेएन मेडिकल रेफर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज अलीगढ़ (अतरौली), 12 जुलाई 2025:अतरौली थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव के नगरिया मोड़ के पास…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top