हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:12 जुलाई 2025:
हाथरस,
एससी/एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की कानपुर यूनिट ने हाथरस के बहुचर्चित ₹57 लाख के छात्रवृत्ति घोटाले में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी उग्रसेन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।
उग्रसेन पांडेय पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए वर्ष 2013-14 के दौरान फर्जी दस्तावेजों और अपात्र छात्रों के नाम पर स्कॉलरशिप की राशि जारी कर दी थी। जांच में सामने आया कि लगभग ₹57 लाख की छात्रवृत्ति सरकारी रिकॉर्ड में दर्शाई गई, लेकिन उसका लाभ वास्तविक पात्र छात्रों को नहीं मिला।
EOW द्वारा की गई जांच में घोटाले की परतें खुलीं और विभिन्न कॉलेजों व संस्थानों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। पांडेय पर धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और सरकारी धन के दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उनकी गिरफ्तारी से विभाग में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि इस घोटाले में और भी अधिकारियों व संस्थानों की संलिप्तता सामने आ सकती है।
जांच जारी, और जल्द ही अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।