कनाडा में कपिल शर्मा को खालिस्तानी पन्नू की धमकी, नए रेस्टोरेंट पर गोलीबारी; बीकेआई ने ली जिम्मेदारी
खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो संदेश में कपिल पर कनाडा में “हिंदुत्व विचारधारा” फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, “कनाडा तुम्हारा खेल का मैदान नहीं है” और “अपनी कमाई हिंदुस्तान वापस ले जाओ।”
यह धमकी उस समय आई जब ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में स्थित कपिल के नए रेस्टोरेंट ‘कप्स कैफ़े’ पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की। यह रेस्टोरेंट 4 जुलाई को खोला गया था। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने हमले की जिम्मेदारी ली। BKI के सदस्यों हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह ने खुद को हमले का जिम्मेदार बताया।
पन्नू और उसका संगठन SFJ पहले से ही भारत सरकार की निगरानी में है। गृह मंत्रालय के अनुसार, SFJ एक राष्ट्र-विरोधी संगठन है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बना हुआ है। पन्नू के खिलाफ NIA ने कई गंभीर मामलों में जांच शुरू कर दी है और उसके खिलाफ कुल 104 मामले दर्ज हैं।
कपिल शर्मा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन उनके रेस्टोरेंट ‘कप्स कैफ़े’ की इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा गया है कि वे हमले से आहत हैं, पर हिंसा के आगे झुकेंगे नहीं।
यह मामला भारत-कनाडा संबंधों और प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर भी गहरा सवाल खड़ा करता है।