कांवड़ यात्रा ड्यूटी से गायब 27 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी आशीष तिवारी का सख्त एक्शन
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज :सहारनपुर, 12 जुलाई 2025 –
श्रावण मास में कांवड़ यात्रा-2025 के दौरान ड्यूटी से गायब चल रहे पुलिसकर्मियों पर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में कुल 27 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह सभी पुलिसकर्मी लम्बे समय से बिना किसी पूर्व अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। इनकी अनुपस्थिति उस समय सामने आई जब जिले में कांवड़ यात्रा जैसी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील ड्यूटी के लिए व्यापक पुलिस व्यवस्था की जा रही थी।
एसएसपी आशीष तिवारी ने स्पष्ट किया कि ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, विशेष रूप से जब यह ड्यूटी आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ी हो। उन्होंने कहा कि विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए।
निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। साथ ही, संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में तैनात पुलिस बल की नियमित उपस्थिति पर नजर रखें और कोई भी लापरवाही तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं।
यह कार्रवाई पुलिस विभाग में जवाबदेही और अनुशासन को बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।