हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025
चंडौस।
अलीगढ़ रविवार को चंडौस कस्बा स्थित गौमत तिराहे के पास हिंदूवादी संगठनों ने पशु क्रूरता के आरोप में दो ट्रकों को रोक लिया। ट्रकों में 100 से अधिक मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे, जिनमें से 14 भैंस मृत पाई गईं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल थीं।
विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के ब्रज प्रांत अध्यक्ष परमेश्वर भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मधुरा के कोसी से दो ट्रकों में बड़ी संख्या में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर खुर्जा ले जाया जा रहा है। इस पर उन्होंने श्रीराम सेना के प्रवीण कुमार और गोरक्षा दल के करन सिंह के साथ मिलकर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ट्रकों को गौमत तिराहे पर रोक लिया।
ट्रकों की स्थिति बेहद अमानवीय थी। भैंसों को बुरी तरह एक-दूसरे के ऊपर दबाकर लादा गया था। सूचना पर चंडौस पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रकों के साथ चालक व क्लीनर को थाने ले आई। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की मदद से ट्रकों से मवेशियों को बाहर निकाला गया। 14 भैंसों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि कई बुरी तरह से घायल थीं।
इस घटना को देखते हुए गोरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि बचे हुए पशुओं को क्षेत्रीय लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया जाए। वहीं, थाने में 100 से अधिक मवेशियों की मौजूदगी से अव्यवस्था फैल गई। थाना प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि दोनों ट्रकों के चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पशु क्रूरता के मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।