• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़:चंडौस में मवेशियों से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 14 पशुओं की मौत
Image

अलीगढ़:चंडौस में मवेशियों से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 14 पशुओं की मौत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 14 जुलाई 2025

चंडौस।

अलीगढ़ रविवार को चंडौस कस्बा स्थित गौमत तिराहे के पास हिंदूवादी संगठनों ने पशु क्रूरता के आरोप में दो ट्रकों को रोक लिया। ट्रकों में 100 से अधिक मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे, जिनमें से 14 भैंस मृत पाई गईं, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल थीं।

विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग के ब्रज प्रांत अध्यक्ष परमेश्वर भारद्वाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मधुरा के कोसी से दो ट्रकों में बड़ी संख्या में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लादकर खुर्जा ले जाया जा रहा है। इस पर उन्होंने श्रीराम सेना के प्रवीण कुमार और गोरक्षा दल के करन सिंह के साथ मिलकर संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ट्रकों को गौमत तिराहे पर रोक लिया।

ट्रकों की स्थिति बेहद अमानवीय थी। भैंसों को बुरी तरह एक-दूसरे के ऊपर दबाकर लादा गया था। सूचना पर चंडौस पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रकों के साथ चालक व क्लीनर को थाने ले आई। ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की मदद से ट्रकों से मवेशियों को बाहर निकाला गया। 14 भैंसों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि कई बुरी तरह से घायल थीं।

इस घटना को देखते हुए गोरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की कि बचे हुए पशुओं को क्षेत्रीय लोगों की सुपुर्दगी में दे दिया जाए। वहीं, थाने में 100 से अधिक मवेशियों की मौजूदगी से अव्यवस्था फैल गई। थाना प्रभारी हरिभान सिंह ने बताया कि दोनों ट्रकों के चालकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पशु क्रूरता के मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Releated Posts

पति-पत्नी की रिकॉर्डिंग वैध सबूत: SC ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला

पति-पत्नी की गुप्त बातचीत अब बन सकती है कोर्ट में सबूत-सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

“मथुरा: नागिन के ‘बदले’ से युवक की मौत ! दो अन्य घायल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025 मथुरा, यूपी।मथुरा जनपद के महावन तहसील अंतर्गत सिहोरा गांव में नागिन के हमले…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

अब सांसदों की भी लगेगी डिजिटल हाजिरी

डिजिटल उपस्थिति की ओर संसद का कदम: सांसदों की हाजिरी अब सीट पर बैठकर बायोमेट्रिक से दर्ज होगी…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का मामला, दर्ज हुई एफआईआर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:14 जुलाई 2025 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई और राज्य महिला आयोग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 14, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top