हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18 जुलाई 2025
आरएमपीएसयू में एलएलएम और एमएससी एग्रोनॉमी की प्रवेश परीक्षा 20 जुलाई को, एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू), अलीगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एलएलएम और एमएससी एग्रोनॉमी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 20 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी गगन प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
विशेष बात यह है कि विश्वविद्यालय में इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई थी, जिसके बाद अब प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों जैसे बीए, बीएससी, बीएससी (एग्रीकल्चर) और बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया भी जारी है। अब तक लगभग 560 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है, जिससे छात्रों में विश्वविद्यालय को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
विद्यार्थियों और अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिक्त सीटों के सापेक्ष समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि को 17 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दिया है। यह निर्णय उन छात्रों के लिए राहतभरा है जो किसी कारणवश समय पर पंजीकरण नहीं कर पाए थे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से समय से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने और प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की है।