हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:18जुलाई 2025
अलीगढ़ के थाना खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव मथना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 9 साल की एक मासूम बच्ची को सांप ने डस लिया। बच्ची अपनी मां के कहने पर घर से दुकान की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में नाली से अचानक निकले एक सांप ने हमला कर दिया।
सांप ने बच्ची के पैर की एड़ी के ऊपर डंस लिया। परिवारीजनों के बताएं अनुसार सांप की लंबाई करीब 2 फीट और रंग हल्का पीला था। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खैर ले जाया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बच्ची की मां नैना देवी का कहना है कि उनकी बेटी दुकान से कुछ सामान लेने गई थी और रास्ते में ये हादसा हो गया।
फिलहाल बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, और उसकी हालत को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।