• Home
  • अलीगढ
  • मनरेगा में फर्जी हाजिरी से बजट की बंदरबांट, लोकपाल ने उठाए सवाल
Image

मनरेगा में फर्जी हाजिरी से बजट की बंदरबांट, लोकपाल ने उठाए सवाल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 20 जुलाई 2025

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में बड़े पैमाने पर धांधली और भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। जनपद अलीगढ़ के कई ब्लॉकों में चल रहे कार्यों में फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह खुलासा मनरेगा के लोकपाल विकास वाष्णेय ने किया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को इस गंभीर मामले की शिकायत भेजी है।

लोकपाल विकास वाष्णेय के अनुसार, ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा के बजट को फर्जी मजदूरों के नाम पर खर्च दिखाया जा रहा है। एक ही मजदूर के फोटो का उपयोग कई अलग-अलग कार्यस्थलों पर किया जा रहा है और उस आधार पर भुगतान भी हो रहा है। इतना ही नहीं, एक ही काम के फोटो को कई स्थानों पर दर्शाकर गलत तरीके से बजट का उपयोग किया जा रहा है।

इस गड़बड़ी को लेकर लोकपाल ने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को पत्र भेजकर सतर्क किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि इस प्रकार की अनियमितताएं बंद नहीं हुईं तो उच्च स्तरीय जांच की सिफारिश की जाएगी।

मनरेगा की पारदर्शिता और उद्देश्य को ठेंगा दिखाते हुए इस तरह की फर्जीवाड़ा न सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग है, बल्कि गरीब मजदूरों के अधिकारों का भी हनन है। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Releated Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर को अलीगढ़ आएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

अलीगढ़, ।हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 7 दिसंबर को अलीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

देश के 1337 रेलवे स्टेशनों का होगा आधुनिक विकास ,सरकार लाई हाई-टेक सुविधाओं वाली नई योजना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्र सरकार देशभर के रेलवे नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top