हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
ढाका में वायुसेना का फाइटर जेट स्कूल बिल्डिंग पर क्रैश, 19 की मौत, 160 घायल; हादसे के वीडियो वायरल
ढाका (बांग्लादेश): बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक फाइटर जेट मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत पर जा गिरा। यह दुर्घटना उत्तरा इलाके में हुई, जिसमें अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में 16 स्कूली छात्र, 2 शिक्षक और विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम शामिल हैं। इस हादसे में करीब 160 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फाइटर जेट बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BGI था, जो चीन के J-7 विमान का एडवांस संस्करण है। यह ट्रेनिंग फ्लाइट पर था और दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी के चलते स्कूल की इमारत से जा टकराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने विमान को हवा में लड़खड़ाते और सीधे बिल्डिंग से टकराते देखा। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और इमारत में आग लग गई।
मलबे में दबा था जलता इंजन
घटना के तुरंत बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक क्लिप में देखा जा सकता है कि मलबे के नीचे विमान का जलता हुआ इंजन दबा हुआ था, वहीं दूसरी वीडियो में स्थानीय लोग घायलों की मदद करने के लिए दौड़ते नजर आए। दमकल विभाग की नौ यूनिट और छह एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों की संख्या और बढ़ सकती है
हालांकि मृतकों की आधिकारिक संख्या 19 बताई गई है, लेकिन स्थानीय अस्पतालों और बचाव एजेंसियों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कई लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं।
सरकार ने दिए जांच के आदेश
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे राष्ट्र के लिए अत्यंत दुःखद क्षण है। उन्होंने सभी एजेंसियों को तुरंत राहत कार्यों में जुटने और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और इस हादसे की हर स्तर पर जांच कराई जाएगी।”
यह हादसा सुरक्षा उपायों और प्रशिक्षण उड़ानों की निगरानी पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है।