हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 21 जुलाई 2025
अलीगढ़, 21 जुलाई 2025: न्यायिक प्रक्रिया में लंबित मामलों के त्वरित और सौहार्दपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के लिए “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान” का आयोजन 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है। यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और सर्वोच्च न्यायालय की मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी के तत्वावधान में संचालित हो रहा है।
अलीगढ़ में यह पहल माननीय जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुपम कुमार के निर्देशन में चल रही है। इसके अंतर्गत जिले के दीवानी न्यायालय, परिवार न्यायालय, वाणिज्यिक न्यायालय, मोटरयान दुर्घटना न्यायाधिकरण, उपभोक्ता विवाद आयोग सहित अन्य न्यायालयों में लंबित मामलों का निस्तारण एडीआर भवन स्थित जिला मध्यस्थता एवं सुलह केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है।
इस अभियान में वैवाहिक विवाद, घरेलू हिंसा, मोटर दुर्घटना मुआवजा, चेक बाउंस, सेवा संबंधी विवाद, ऋण वसूली, संपत्ति बंटवारा, भूमि अधिग्रहण, उपभोक्ता विवाद, वेदखली, शमनीय आपराधिक मामले तथा अन्य दीवानी विवादों का समाधान आपसी सुलह के आधार पर किया जा सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव एवं अपर जिला जज श्री नितिन श्रीवास्तव ने वादकारियों से अपील की है कि यदि उनके कोई ऐसे मामले न्यायालय में लंबित हैं, तो वे निर्धारित अवधि के भीतर एडीआर भवन पहुंचकर समाधान की प्रक्रिया में भाग लें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अभियान न्यायिक बोझ कम करने के साथ-साथ पक्षकारों को शांतिपूर्ण, सुलभ और समयबद्ध न्याय उपलब्ध कराने में सहायक होगा।