• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: ठेकेदारों ने नई नियमावली के विरोध में आगामी निविदाओं का किया बहिष्कार
Image

अलीगढ़: ठेकेदारों ने नई नियमावली के विरोध में आगामी निविदाओं का किया बहिष्कार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 24 जुलाई 2025

संजय सक्सेना, चीफ रिपोर्टर

अलीगढ़ | नगर निगम ठेकेदार वेलफेयर सोसाइटी ने हेवीटेट सेंटर में बैठक कर नगर निगम द्वारा निर्माण कार्यों के लिए बनाई गई नई नियमावली के विरोध में आगामी सभी निविदाओं और वर्क ऑर्डर का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि नई नियमावली व्यवहारिक नहीं है और इसमें कई ऐसे प्रावधान शामिल हैं जो मौसमी परिस्थितियों और कार्य बाधाओं को नजरअंदाज करते हैं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में कार्य अनुबंध के अनुसार निर्माण कार्य पूरा कर पाना संभव नहीं होता, लेकिन नियमों में इसका कोई उचित प्रावधान नहीं रखा गया है।

इसके अतिरिक्त ठेकेदारों ने यह भी शिकायत की कि पार्षदों द्वारा संस्तुति पत्र देने की प्रक्रिया में अनावश्यक अड़चनें उत्पन्न की जाती हैं, जिससे कार्य प्रभावित होता है और ठेकेदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जब इस बहिष्कार को लेकर मुख्य अभियंता सुरेश चंद से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, “मेरे को इस बारे में कुछ नहीं कहना।” बैठक में शहर के समस्त ठेकेदार उपस्थित रहे और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

ठेकेदारों का कहना है कि जब तक नियमावली में सुधार नहीं किया जाता, वे किसी भी निविदा या कार्य आदेश में भाग नहीं लेंगे।

Releated Posts

भव्य और एतिहासिक खूबसूरती की मिसाल बनेगा एतिहासिक अचल सरयू पार लीला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नगर निगम के राजस्व में होगी वृद्धि की दिशा में एक नया उदाहरण बनेगा अचल…

अलीगढ़ ,नगर निगम की कार्यवाही से मामू भांजा रेडियो मार्केट अतिक्रमण मुक्त

अलीगढ़ नगर निगम द्वारा रविवार को की गई बड़ी कार्रवाई में मामू भांजा स्थित रेडियो मार्केट को अतिक्रमण…

ब्राह्मण सेवा संस्थान ने दिखाई सेवाभावना, परीक्षार्थियों को कराया नाश्ते का वितरण

अलीगढ़। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ब्राह्मण सेवा संस्थान ने रविवार को अलीगढ़ के आज के पी.…

साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, रात 9:58 बजे दिखेगा अद्भुत नजारा

आज रात 7 सितंबर को साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने जा रहा है। रात 9:58 बजे से शुरू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top