• Home
  • Delhi
  • दिल्ली: महिला S.I. 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Image

दिल्ली: महिला S.I. 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

महिला SI 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
पश्चिम विहार, दिल्ली – विजिलेंस टीम की कार्रवाई

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला सामने आया है, जहां महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस विभाग की टीम ने पहले से जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया और SI को मौके पर ही पकड़ लिया।

सूत्रों के अनुसार, नीतू बिष्ट पर आरोप है कि वह एक मामले को दबाने और पक्ष में कार्रवाई करने के बदले 20 लाख रुपये की मांग कर रही थी। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी विजिलेंस विभाग को दी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।

फिलहाल महिला अधिकारी हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। विजिलेंस अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि इस भ्रष्टाचार में अन्य कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी तो शामिल नहीं है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है और दिल्ली पुलिस की ओर से इस पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है। आरोपी SI के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी तेज़ी से की जाएगी।

यह घटना पुलिस विभाग की छवि को धक्का पहुँचाने वाली मानी जा रही है। दिल्ली पुलिस अब अन्य मामलों की भी समीक्षा कर रही है, ताकि भविष्य में इस तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सके।

Releated Posts

पति को नपुंसक बताना मानहानि नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025तलाक की कार्यवाही में लगाए आरोप वैध, पत्नी को संरक्षण का अधिकार बॉम्बे हाई…

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे को 12 साल की नज़रबंदी की सजा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 बोगोटा: कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे (73) को प्रक्रियात्मक धोखाधड़ी और गवाहों…

अब भी चलन में हैं 2000 के नोट, RBI ने जारी किए ताज़ा आंकड़े

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के ताज़ा आंकड़ों से खुलासाभारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा…

NHAI का बड़ा फैसला: इन लोगों को नहीं देना होगा Toll Tax – जानिए

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025 नेशनल डेस्क | अगस्त 2025 नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top