हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025
नरौना आकापुर की घटना से गांव में मचा हड़कंप, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अतरौली क्षेत्र से शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अतरौली के नरौना आकापुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर 8 मासूम बच्चों ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को पहले अतरौली सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

बच्ची घर से लाई जहरीला पदार्थ, चूरन समझकर बांटा
प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, एक बच्ची घर से चूरन समझ कर जहरीले पदार्थ का पैकेट आंगनबाड़ी केंद्र में ले आई थी। अनजाने में उसने न सिर्फ खुद उसका सेवन किया, बल्कि वहां मौजूद अन्य बच्चों को भी वह पदार्थ खाने के लिए दे दिया। कुछ ही समय में बच्चों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने लगी। इससे केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई।

आठ मासूमों की तबीयत बिगड़ी
बीमार बच्चों की पहचान 3 वर्षीय रोशनी पुत्री सोनू, 4 वर्षीय राधिका, 5 वर्षीय सुमन पुत्री प्रेमशंकर, उसका भाई यश, 5 वर्षीय नेहा पुत्री प्रशांत, उसकी बहन काव्या (4 वर्ष), 4 वर्षीय मुस्कान पुत्री वीरेश, और 5 वर्षीय निखिल पुत्र डोरीलाल के रूप में हुई है। सभी बच्चे नरौना 12 नंबर के निवासी हैं।

तत्काल उपचार, हालत अब स्थिर
घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बच्चों को तुरंत अतरौली सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर अवनेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि बच्चों की हालत शुरू में गंभीर थी, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों में आंगनबाड़ी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि आखिर वह जहरीला पदार्थ क्या था और बच्ची के हाथ कैसे लगा। प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
