हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अगस्त 2025
गंगीरी में 6 से 12 अगस्त तक
अलीगढ़/गंगीरी 01 अगस्त 2025 (सू.वि.) – आकांक्षात्मक विकासखंड गंगीरी में 6 अगस्त से 12 अगस्त तक ‘‘आकांक्षा हाट’’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य केंद्र सरकार की “वोकल फॉर लोकल” पहल को ज़मीन पर उतारते हुए स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराना है।
जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने बताया कि यह सात दिवसीय कार्यक्रम गंगीरी क्षेत्र के कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने हस्तशिल्प, परंपरागत उत्पादों और विशिष्ट वस्तुओं का प्रदर्शन करेंगे। इन उत्पादों की पहचान कर उनका मैपिंग और “आकांक्षा लेवल” टैगिंग की जाएगी, ताकि उन्हें स्थानीय के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान मिल सके।
स्थानीय उत्पादों को जोड़ा जाएगा ई-कॉमर्स से
डीडीओ श्री आर्य ने बताया कि इन उत्पादों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से भी इन्हें जोड़ा जाएगा। इससे शिल्पियों व छोटे उद्यमियों को ऑनलाइन बिक्री और बड़े बाजारों तक पहुंच मिल सकेगी, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।
विभिन्न विभागों की रहेंगी भागीदारी
हाट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, चिकित्सा व स्वास्थ्य, आयुष, उद्योग, उद्यान और बैंकिंग सेवाओं से जुड़े विभाग भी स्टॉल लगाएंगे। यह बहुआयामी आयोजन न सिर्फ स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देगा बल्कि ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं और सेवाओं से भी जोड़ेगा।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा संबल
यह आयोजन क्षेत्रीय रोजगार, उद्यमिता और आर्थिक सशक्तिकरण को बल देगा। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। आकांक्षा हाट गंगीरी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।