• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति
Image

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025

05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र

अलीगढ़, 02 अगस्त 2025
जिला मध्यस्थता एवं सुलह केन्द्र, अलीगढ़ में 31 मध्यस्थ अधिवक्ताओं (मीडियेटर्स) के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह चयन माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में किया जा रहा है। इसके लिए योग्य अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

मध्यस्थ अधिवक्ता के रूप में आवेदन करने के लिए अधिवक्ता के पास 01 अगस्त 2025 तक न्यूनतम 10 वर्ष का वकालत का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी—जैसे कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश या अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश—तथा ऐसे विशेषज्ञ या पेशेवर जिन्हें विधि क्षेत्र का पर्याप्त ज्ञान हो और जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में 15 वर्ष या उससे अधिक का अनुभव अर्जित किया हो, वे भी आवेदन करने के पात्र होंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कार्यरत वे अधिवक्ता जिनका कार्यकाल 19 सितम्बर 2025 को समाप्त हो रहा है, वे भी पुनः आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ़ के कार्यालय से 05 अगस्त 2025 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्रों को सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित 05 अगस्त 2025 को सायं 5 बजे तक कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

यह चयन प्रक्रिया उन अधिवक्ताओं व विधि विशेषज्ञों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो वैकल्पिक विवाद निवारण प्रणाली (ADR) के क्षेत्र में सेवा देकर समाज के न्यायिक तंत्र को सशक्त और बोझमुक्त बनाने में योगदान देना चाहते हैं।

Releated Posts

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top