अरब सागर में एक बार फिर से तनाव और गतिविधियां बढ़ गई हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं अपने-अपने समुद्री क्षेत्रों में एक ही समय पर फायरिंग ड्रिल की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में सीजफायर के बाद भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नौसेना की गतिविधियों को उनके तटीय इलाकों तक सीमित कर दिया था, लेकिन अब पाकिस्तानी नौसेना फिर से गहरे समुद्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है। इस वजह से अरब सागर में हलचल तेज हो गई है।
दोनों देशों ने नेविगेशन एरिया वॉर्निंग (NAVAREA) जारी की है, जिसके तहत मरीन ट्रैफिक को निर्धारित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान की ओर से जारी NAVAREA चेतावनी के मुताबिक 11 अगस्त सुबह 4 बजे से 12 अगस्त शाम 4 बजे तक एक निर्धारित क्षेत्र में नौसैनिक अभ्यास होगा और इस दौरान मरीन ट्रैफिक को दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत की ओर से तीन NAVAREA वॉर्निंग जारी हुई हैं। पहली, ओखा तट के पास, जहां 11 अगस्त को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नौसेना फायरिंग ड्रिल करेगी। दूसरी चेतावनी पोरबंदर तट के पास है, जहां 12 अगस्त को रात 12:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक ड्रिल होगी। तीसरी चेतावनी मोरमुगाओ तट के पास जारी की गई है, जहां 13 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से शाम 6 बजे तक फायरिंग अभ्यास होगा।
इन सभी अभ्यासों के दौरान मरीन ट्रैफिक को पूरी तरह से निर्धारित क्षेत्रों से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या टकराव से बचा जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ड्रिल महज़ नियमित अभ्यास से अधिक है और मौजूदा भू-राजनीतिक हालात में इसे सामरिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। आर्मी चीफ के हालिया बयान के बाद यह गतिविधियां क्षेत्र में रणनीतिक संदेश देने की दिशा में एक और कदम मानी जा रही हैं।