हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमें सहकार भारती (आरएसएस) के उत्तर प्रदेश संपर्क प्रमुख एवं भाजपा के पूर्व जिला विस्तारक राणा प्रताप सिंह के साथ अभद्रता की गई और उनकी रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार, राणा प्रताप सिंह अपने मामा के नाती, जो सड़क हादसे में घायल हो गए थे, को देखने के लिए संजय गांधी कॉलोनी स्थित सुखसागर हॉस्पिटल गए थे। शनिवार को पत्नी के साथ वापस लौटते समय जैसे ही वह हॉस्पिटल के पास खड़ी अपनी कार में बैठे, तभी जितेंद्र पुत्र भीमसेन आकर उनसे बदतमीजी करने लगे। आरोप है कि जितेंद्र ने उनका गिरेबां पकड़कर खींचा और विरोध करने पर उनकी पत्नी को धक्का दे दिया।
इसी दौरान जब राणा प्रताप बाहर निकले, तो आरोपियों ने उनकी बेल्ट में लगी रिवॉल्वर छीनने की कोशिश भी की। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में एक नामजद अभियुक्त जितेंद्र के साथ तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरएसएस पदाधिकारी और भाजपा नेता पर हुए इस हमले ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।