• Home
  • अलीगढ
  • रामघाट रोड चौड़ीकरण परियोजना टेंडर पर उठा विवाद, जांच के घेरे में प्रक्रिया

रामघाट रोड चौड़ीकरण परियोजना टेंडर पर उठा विवाद, जांच के घेरे में प्रक्रिया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़,
अलीगढ़ का बहुप्रतीक्षित रामघाट रोड कल्याण मार्ग चौड़ीकरण प्रोजेक्ट शुरुआत से ही विवादों में घिर गया है। करीब 420 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना पर टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद शासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मार्च 2025 में शासन ने इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए बजट स्वीकृत किया था। परियोजना के तहत 41 किलोमीटर लंबे मार्ग को फोरलेन बनाया जाना है, जिसमें दो पैच अलीगढ़ और एक पैच बुलंदशहर के पास तैयार किया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने 115 करोड़, 109 करोड़ और 186 करोड़ के तीन पैकेज तैयार किए थे। टेंडर प्रक्रिया भी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई थी।

लेकिन इसी बीच, एक जनप्रतिनिधि ने शासन में शिकायत दर्ज कराई कि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का पालन नहीं हुआ। इस शिकायत को गंभीर मानते हुए मुख्य सचिव की ओर से मंडलायुक्त संगीता सिंह को पत्र भेजा गया। इसके बाद मंडलायुक्त ने मामले की गहन जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, जिसकी अध्यक्षता नगर आयुक्त करेंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के निधन के बाद इस परियोजना की घोषणा की थी। लोनिवि ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा और स्वीकृति मिलने के बाद सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। परंतु अब टेंडर में कथित अनियमितता की शिकायत ने पूरे प्रोजेक्ट को संदेह के घेरे में ला दिया है।

स्थानीय स्तर पर लोगों की उम्मीदें इस सड़क से जुड़ी हैं, क्योंकि चौड़ीकरण से न केवल ट्रैफिक दबाव कम होगा, बल्कि अलीगढ़ और बुलंदशहर के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। हालांकि, जांच पूरी होने तक परियोजना पर सवालिया निशान बने रहेंगे।

यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जांच समिति अपनी रिपोर्ट में किन निष्कर्षों पर पहुँचती है और क्या यह महत्वाकांक्षी परियोजना समय पर शुरू हो पाएगी या नहीं।

Releated Posts

अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण की नई पहल,संघ ने बढ़ाया हाथ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए एक…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने को टास्क फोर्स की बैठक

ऊपरी गंगा नहर बंद करने का निर्णय हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 25 अगस्त 2025 जिले में स्वास्थ्य और…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़: कोल राजवाह पर चला बुलडोज़र, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 25 अगस्त 2025 : कोल राजवाह की सरकारी भूमि पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर सोमवार…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

अलीगढ़: गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे अधिकारी

अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के गांव जलोखरी में रविवार रात एक बड़ी वारदात होते-होते टल गई। जानकारी…

ByByHindustan Mirror NewsAug 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top