हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़।संजय सक्सेना
ब्रिटिश काल में सेना का पड़ाव स्थल और स्वतंत्रता संग्राम व राजनीतिक रैलियों का गवाह रहा गांधीपार्क अब नए स्वरूप में दिखाई देगा। नगर निगम ने मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत पार्क के व्यापक पुनर्विकास कार्य की शुरुआत शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ कर दी। इस परियोजना पर 409.47 लाख रुपये की लागत आएगी और कार्य को नौ माह की अवधि में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
भूमिपूजन में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
भूमिपूजन समारोह में मेयर प्रशांत सिंघल, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, क्षेत्रीय पार्षद अंशु अग्रवाल, उपसभापति ठाकुर दिनेश जादौन, वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर श्योराज सिंह सहित नगर निगम के पार्षद व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह ने बताया कि कार्य की जिम्मेदारी मै. आरकेके एंटरप्राइजेज को सौंपी गई है।
409.47 लाख से होंगे ये बड़े कार्य
गांधीपार्क को आधुनिक और आकर्षक स्वरूप देने के लिए कई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। इनमें बाउंड्री वॉल व गेट का उन्नयन, मूर्तियों के क्षेत्र का नवीनीकरण, जॉगिंग ट्रैक, रोलर स्केटिंग रिंग, योगा लॉन, आउटडोर जिम, ड्राई डॉक फाउंटेन, बच्चों के लिए खेल क्षेत्र और एम्फीथिएटर का निर्माण शामिल है। स्वच्छता व ऊर्जा संरक्षण के लिए 6 सोलर ट्री, 15 बेंच, 10 डस्टबिन और 2 गजीबो भी लगाए जाएंगे।
लेज़र शो पार्क बनेगा आकर्षण
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि आने वाले समय में गांधीपार्क में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से लेज़र शो पार्क विकसित किया जाएगा। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ एकमात्र शहर होगा जहां लेज़र शो पार्क मौजूद रहेगा।
इतिहास और भविष्य का संगम
गांधीपार्क स्वतंत्रता संग्राम, महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसी बड़ी रैलियों का गवाह रहा है। अब इसे आधुनिक स्वरूप देकर अलीगढ़वासियों के लिए स्वस्थ, सुरक्षित और मनोरंजक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है