हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने राजधानी एक्सप्रेस और बेंगलुरु में एक साथ छापेमारी कर करोड़ों रुपये की विदेशी ड्रग्स “हाइड्रोपोनिक वीड” जब्त की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये प्रति किलो है।
राजधानी एक्सप्रेस से पकड़े गए यात्री
डीआरआई ने 19 अगस्त को बेंगलुरु से चली राजधानी एक्सप्रेस (22691) में सवार दो यात्रियों की तलाशी भोपाल स्टेशन पर ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिली। वहीं बेंगलुरु में भी 29.88 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई।
“ऑपरेशन वीड आउट” से हिला नेटवर्क
केंद्र की एजेंसी ने इस पूरी कार्रवाई को “ऑपरेशन वीड आउट” नाम दिया। इस दौरान गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए कॉलेज ड्रॉपआउट, बेरोजगार युवाओं और पार्ट-टाइम काम करने वालों को लालच देकर अपने नेटवर्क में जोड़ता था। मास्टरमाइंड के पास से दिल्ली में 1.02 करोड़ रुपये की तस्करी की रकम भी मिली।
थाईलैंड कनेक्शन का खुलासा
20 अगस्त को जांच आगे बढ़ाते हुए डीआरआई ने थाईलैंड से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री को ट्रैक किया। 21 अगस्त की सुबह बेंगलुरु के होटल में दबिश देकर उसके पास से 17.958 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई।
क्या है पानी में उगने वाला यह नशा?
विशेषज्ञ बताते हैं कि हाइड्रोपोनिक वीड गांजे की खास किस्म है, जो समुद्री पानी में हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई जाती है। यह पारंपरिक गांजे से कहीं ज्यादा नशा करती है और रेव पार्टियों में इसकी भारी मांग रहती है। इसे मुख्य रूप से थाईलैंड, कनाडा और अमेरिका में तैयार किया जाता है और भारत में पार्सल के जरिए लाया जाता है।
ड्रग्स माफिया पर शिकंजा
इस ऑपरेशन ने साबित कर दिया कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह भारत को अपने लिए बड़ा बाजार मानते हैं। हालांकि डीआरआई और अन्य एजेंसियों की लगातार कार्रवाई से ऐसे नेटवर्क पर कड़ा शिकंजा कस रहा है