• Home
  • अलीगढ
  • अलीगढ़: मंडलायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया सम्मानित
Image

अलीगढ़: मंडलायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को किया सम्मानित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 26 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत एटा एवं अलीगढ़ जिलों की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मंडलायुक्त संगीता सिंह ने सम्मानित किया। इन महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर न केवल आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है, बल्कि समाज में भी अलग पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में अलीगढ़ की ड्रोन दीदी सीमा सिंह, नीरज कुमारी, लखपति दीदी ललिता शर्मा, विद्युत सखी लता सिंह और डीएमएम समीर कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं एटा जिले से बैंक सखी अंबिका, समूह सखी आशा, विद्युत सखी पूनम और डीएमएम हर प्रसाद को भी मंडलायुक्त ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आज अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के साथ-साथ समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन दीदी, बैंक सखी और विद्युत सखी जैसी पहलें ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी को नई दिशा दे रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायी साबित हो रही हैं।

मंडलायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को और अधिक मेहनत व लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और यही प्रयास “आत्मनिर्भर भारत” के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक सिद्ध होंगे।

Releated Posts

जेएन मेडिकल कॉलेज में 6-बेड का सर्जिकल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) का उद्घाटन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडकल कॉलेज के सर्जरी विभाग ने वार्ड 9 में अत्याधुनिक 6-बेड…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

एएमयू की प्रो. विभा शर्मा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए चयनित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 26 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर विभा शर्मा…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: ऑनलाइन कंपनियों के लिए काम करने वाले वर्कर्स का होगा ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ में प्लेटफार्म वर्कर्स और गिगवर्कर्स का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण अभियान अलीगढ़, 26 अगस्त…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

अलीगढ़: भरण-पोषण की राशि न देने पर पति 30 दिन के लिए भेजा जेल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ ए.एफ.सी. कोर्ट का सख्त रुख, 1.78 लाख की रिकवरी आदेशित तीन वर्षीय पुत्री के भरण-पोषण…

ByByHindustan Mirror NewsAug 26, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top