• Home
  • Delhi
  • कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का जलवा
Image

कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का जलवा

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अहमदाबाद के नारनपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हो रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका है बल्कि आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 (ग्लास्गो, स्कॉटलैंड) में क्वालिफिकेशन का भी प्रमुख जरिया है। भारत के कई वेटलिफ्टरों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं।

मीराबाई चानू की दमदार वापसी

भारत की स्टार वेटलिफ्टर और ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी। लंबे समय से प्रतियोगिता से दूर रहने के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में वापसी की और कुल 193 किलोग्राम (84 किग्रा स्नैच और 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है।

7 वर्षीय कोयल बार ने बनाया यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड

चैंपियनशिप का सबसे बड़ा आकर्षण रही मात्र 7 साल की कोयल बार, जिसने 53 किलो कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। कोयल ने स्नैच में 85 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा उठाकर नया यूथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि वेटलिफ्टिंग की दुनिया में भारत की नई ताकत को दर्शाती है।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

भारतीय दल के कई और खिलाड़ियों ने भी मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया।

  • बिंदियारानी देवी, मुथुपांडी राजा और स्नेहा सोरेन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किए।
  • चैंपियनशिप के पहले ही दिन प्रीतिस्मिता भोई ने 44 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।

इन प्रदर्शन से साफ है कि भारत की नई पीढ़ी वेटलिफ्टिंग में लगातार मजबूत होती जा रही है।

भारतीय पुरुष और महिला टीम

भारत ने इस बार वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मजबूत टीम उतारी है।
पुरुष टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं –

  • चनंबम ऋषिकांत सिंह (60 किग्रा)
  • मुथुपांडी राजा (65 किग्रा)
  • नारायण अजित (71 किग्रा)
  • वल्लूरी अजय बाबू (79 किग्रा)
  • अचिंता शूली (79 किग्रा, रिजर्व)
  • अजय सिंह (88 किग्रा)
  • दिलबाग सिंह (94 किग्रा)
  • हरचरण सिंह (110 किग्रा)
  • लवप्रीत सिंह (110 किग्रा या उससे ज्यादा)

महिला टीम में शामिल हैं –

  • मीराबाई चानू (48 किग्रा)
  • स्नेहा सोरेन (53 किग्रा)
  • ज्ञानेश्वरी यादव (53 किग्रा, रिजर्व)
  • बिंदियारानी देवी (58 किग्रा)
  • रीमा भोई (58 किग्रा, रिजर्व)
  • सेराम निरुपमा देवी (63 किग्रा)
  • हरजिंदर कौर (69 किग्रा)
  • सनापति पल्लवी (69 किग्रा, रिजर्व)
  • हरमनप्रीत कौर (77 किग्रा)
  • वंशिता वर्मा (86 किग्रा)
  • महक शर्मा (86 किग्रा या उससे ज्यादा)

Releated Posts

‘हम सलाह दे सकते हैं, निर्णय सरकार लेती है’ : मोहन भागवत

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ के 100 साल पूरे…

ByByHindustan Mirror NewsAug 28, 2025

गिरिराज सिंह का बयान – हिंदुओं को सलाह: अपने ही समुदाय से खरीदारी करें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने हिंदुओं…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025

आईआईटी :भारतीय भाषाओं में बीटेक, स्पोर्ट्स कोटा और इंडस्ट्री सहयोग पर जोर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आईआईटी काउंसिल की 56वीं बैठक…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025

‘इतना टैरिफ लगा दूंगा सिर घूम जाएगा’-ट्रंप

अमेरिका-भारत टैरिफ विवाद पर ट्रंप का खुलासा, मोदी का कड़ा जवाब अमेरिका और भारत के बीच बढ़ते टैरिफ…

ByByHindustan Mirror NewsAug 27, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top