हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यापारी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 33.10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी खान सुहेल जफर, निवासी दोदपुर मुजम्मिल कांप्लेक्स ने साइबर क्राइम थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखकर सुहेल उससे जुड़े। इसके बाद उन्हें एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां लगातार मुनाफे के स्क्रीनशॉट शेयर किए जाते थे। 13 जुलाई को रितिका नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और एक्सिस सिक्योरिटी लिमिटेड का सेबी पंजीकरण प्रमाणपत्र भेजकर विश्वास दिलाया। भरोसा होने पर सुहेल ने खाता खुलवाया और 14 जुलाई को एक लाख रुपये निवेश कर दिए।
इसके बाद लगातार निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। सुहेल ने परिचितों से पैसे एकत्रित कर 18 जुलाई से 1 अगस्त तक कुल 33 लाख 10 हजार रुपये जमा कर दिए। 8 अगस्त को उनके ट्रेडिंग अकाउंट में 4 करोड़ 65 लाख रुपये का बैलेंस दिखा। जब उन्होंने पैसा निकालने की कोशिश की तो विदड्राल नहीं हुआ। पूछताछ करने पर रितिका ने कहा कि और रुपये जमा करने होंगे, तभी विदड्राल संभव होगा। तब जाकर व्यापारी को ठगी का एहसास हुआ।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए तकनीकी सुरागों की पड़ताल कर रही है।