हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़। श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में द्वितीय गणेश महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में सराबोर रहे। वृंदावन से पधारी साध्वी वृंदा किशोरी और भैया बृज किशोर ने अपने भजनों से ऐसा आध्यात्मिक माहौल बना दिया कि मंदिर परिसर ब्रजधाम का दृश्य प्रस्तुत करने लगा।

भजन संध्या की शुरुआत “मेरे घर में पधारो गजानन” गणेश वंदना से हुई। इसके बाद “करुणा भाई राधे कृपा करो”, “वृंदावन प्यारो लागे”, “मुझे ऐसी लगन लगा दे” और “राधा राधा नाम हमारा प्राणों से भी प्यारा है” जैसे भजनों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। “काली कमली वाला मेरा यार है” भजन पर मातृशक्तियों ने जमकर नृत्य भी किया।

यह भजन संध्या भगवान बलराम के जन्मोत्सव देव छठ के अवसर पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गौड़, सत्येंद्र प्रकाश, मुकेश सिंघल, विनोद गुप्ता, मनोज अग्रवाल, प्रवीन वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र गुप्ता, बृजमोहन, नवीन शर्मा और सुभाष गौतम ने किया। मुख्य यजमान की भूमिका प्रदीप सिंघल ने निभाई।
श्रद्धालुओं ने इस भक्ति महोत्सव को अविस्मरणीय बताया और साध्वी वृंदा किशोरी व बृज किशोर के भजनों की सराहना की।
