• Home
  • Delhi
  • भारत में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़: कीमत और फीचर्स जानें
Image

भारत में लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़: कीमत और फीचर्स जानें

एप्पल ने भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने चार मॉडल – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मार्केट में उतारे हैं। हर बार की तरह इस बार भी आईफोन प्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कीमत से लेकर खास फीचर्स तक की पूरी डिटेल।

iPhone 17 और iPhone 17 Air की कीमत
  • iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में ₹82,900 रखी गई है। यह बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
  • iPhone 17 Air को ज्यादा प्रीमियम और स्लिम डिजाइन के साथ उतारा गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है।
  • दोनों मॉडल भारत में 12 सितंबर से उपलब्ध होंगे।
iPhone 17 के फीचर्स
  • डिस्प्ले: 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED स्क्रीन, 120Hz ProMotion सपोर्ट और 3000 निट्स ब्राइटनेस।
  • प्रोटेक्शन: नया Ceramic Shield 2।
  • कैमरा: 48MP Fusion मेन कैमरा + 48MP Ultra Wide कैमरा। मेन सेंसर 2X टेलीफोटो लेंस की तरह काम करता है। फ्रंट में नया Centre Stage कैमरा
  • परफॉर्मेंस: A19 चिपसेट पर आधारित, iOS 26 के साथ। कंपनी के अनुसार यह iPhone 16 से 40% ज्यादा तेज़ है।
  • बैटरी: पिछले मॉडल से लगभग 8 घंटे ज्यादा बैकअप।
iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत
  • iPhone 17 Pro: शुरुआती कीमत ₹1,34,900
  • iPhone 17 Pro Max: शुरुआती कीमत ₹1,49,900
  • ये मॉडल Cosmic Orange, Deep Blue और Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
iPhone 17 Pro और Pro Max के फीचर्स
  • चिपसेट: A19 Pro के साथ नया Vapour Chamber Cooling सिस्टम, जिससे हाई परफॉर्मेंस और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट।
  • डिस्प्ले: Pro में 6.3 इंच और Pro Max में 6.9 इंच Super Retina XDR OLED, 120Hz ProMotion और 3000 निट्स ब्राइटनेस।
  • कैमरा: तीनों लेंस 48MP रिजॉल्यूशन के साथ। नया टेलीफोटो लेंस, 8X ऑप्टिकल ज़ूम और 40X डिजिटल ज़ूम सपोर्ट। फ्रंट कैमरा 18MP।
  • बैटरी और चार्जिंग: iPhone 17 Pro Max में अब तक का सबसे बेहतरीन बैटरी बैकअप। हाई-वाट USB-C चार्जिंग से केवल 20 मिनट में 50% चार्जिंग
क्यों है iPhone 17 सीरीज़ खास?

नया iPhone 17 सीरीज़ सिर्फ डिज़ाइन और कैमरा ही नहीं, बल्कि Apple Intelligence (AI) फीचर्स के साथ भी आया है। मैसेज, कॉल और विजुअल AI टूल्स पहले से कहीं ज्यादा एडवांस्ड किए गए हैं। इससे यूजर्स को पर्सनलाइज्ड और स्मार्ट अनुभव मिलेगा।

भारत में iPhone 17 सीरीज़ की कीमत ₹82,900 से लेकर ₹2,29,900 तक जाती है। अगर आप नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो अपने बजट और जरूरत के हिसाब से iPhone 17, Air या Pro मॉडल चुन सकते हैं। यह सीरीज़ डिज़ाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस और AI इंटेलिजेंस के मामले में एप्पल का अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड मानी जा रही है।

Releated Posts

अलीगढ़ :जिला सैनिक बन्धु की बैठक 20 सितम्बर,सिंचाई बन्धु की बैठक 12 सितम्बर को

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़ 10 सितम्बर 2025: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने जिले के सभी…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

भारत को पहली मलेरिया वैक्सीन की सौगात

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग आंशिक रूप से बहाल, लेकिन संकट गहराया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लगभग 15 दिनों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

12 सरकारी बैंकों का होगा विलय, बनेंगे 3-4 बड़े बैंक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। केंद्र सरकार बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रही है। रिपोर्ट्स के…

ByByHindustan Mirror NewsSep 10, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top