हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
हैदराबाद के न्यूरोलॉजिस्ट की चेतावनी
हैदराबाद के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर कुमार ने एक स्टडी का हवाला देते हुए बताया है कि टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करना सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। मोबाइल में बिजी रहने की वजह से लोग टॉयलेट में जरूरत से ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं। इससे गुदा की नसों पर लगातार दबाव पड़ता है और बवासीर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
क्या है बवासीर?
बवासीर एक ऐसी समस्या है जिसमें गुदा के निचले हिस्से की नसों में सूजन और गांठें बन जाती हैं। यह स्थिति तब गंभीर हो जाती है जब व्यक्ति को शौच के समय बार-बार जोर लगाना पड़ता है। लंबे समय तक कब्ज रहना और गर्भावस्था के दौरान पेट पर दबाव भी इसके मुख्य कारण हैं।
लक्षण और प्रकार
बवासीर के मरीजों को गुदा वाले हिस्से में खुजली, दर्द और कई बार खून आना जैसी समस्या होती है। इसके दो प्रकार हैं—
- बादी बवासीर: इसमें मस्से बाहर की तरफ होते हैं, दर्द होता है लेकिन खून नहीं आता।
- खूनी बवासीर: इसमें मस्सों से खून निकलता है।
समय पर इलाज क्यों जरूरी?
विशेषज्ञों का कहना है कि बवासीर का समय पर इलाज न होने पर यह भगंदर (Fistula) और फिशर (Fissure) जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि लोग टॉयलेट में मोबाइल का इस्तेमाल करने से बचें और स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं।













