अलीगढ़, 10 सितम्बर : महानिदेशालय प्रान्तीय रक्षक दल, विकास दल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विवेकानन्द यूथ अवार्ड प्रदान किए जाने हैं। इच्छुक युवक और युवतियां अपने आवेदन 15 सितंबर तक पुलिस सत्यापन आख्या सहित जमा करा सकते हैं।
प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है। इनमें खेलकूद, सामाजिक कार्य, पौधरोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशामुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय और वाचनालय की स्थापना, जैविक खेती तथा सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना जैसे कार्य शामिल हैं।
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर आवेदन जमा कर प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें इस सम्मान के लिए नामांकित किया जा सके। यह पहल युवाओं में सकारात्मक कार्य और समाज सेवा को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस पुरस्कार के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा और समाज के प्रति योगदान को मान्यता दी जाएगी।