हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 12 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कला संकाय द्वारा अंग्रेजी विभाग की शिक्षक एवं जनसंपर्क विभाग की मेम्बर इंचार्ज प्रो. विभा शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 प्राप्त होने पर संकाय लाउंज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें गत 5 सितम्बर को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था। भारत सरकार द्वारा स्थापित यह सम्मान उनके उत्कृष्ट अध्यापन, शोध और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में योगदान के लिए दिया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, एएमयू के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि प्रो. विभा शर्मा ने एएमयू का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता की परंपरा को दर्शाता है और वे सर सैयद के शैक्षिक दृष्टिकोण की सच्ची प्रतिनिधि हैं।
कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. टीएन सथीशन ने कहा कि समारोह केवल एक पुरस्कार का जश्न नहीं है, बल्कि यह एएमयू की मार्गदर्शन और विद्वत्ता की मूल भावना का उत्सव है। इस अवसर पर उनकी पुस्तक इकोज़ आॅफ हेरीटेज का विमोचन भी किया गया।
अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. शाहिना तरन्नुम ने कहा कि प्रो. शर्मा की विनम्रता, स्पष्टता और लगन ने हमेशा विद्यार्थियों को प्रेरित किया है और उनका यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
फारसी अनुसंधान संस्थान की मानद सलाहकार प्रो. आज़रमी दुख्त सफवी ने कहा कि यह पुरस्कार कला संकाय की प्रतिष्ठा और एएमयू की शैक्षणिक परंपरा को और ऊँचाई प्रदान करता है।
अंग्रेजी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर मोहम्मद रिजवान खान ने कहा कि प्रो. शर्मा का सफर दृढ़ संकल्प और प्रतिभा का शानदार उदाहरण है और वे शिक्षकों व विद्यार्थियों, दोनों के लिए आदर्श हैं।
सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रो. विभा शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे सभी शिक्षकों, सर सैयद अहमद खान और एएमयू का है। जब विज्ञान भवन में मेरा नाम ‘अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से’ कहकर पुकारा गया तो वह क्षण मेरे लिए बेहद भावुक था। एएमयू ने मुझे जो बनाया है, उसका ऋण मैं कभी नहीं चुका सकती। उन्होंने यह भी कहा कि यह पुरस्कार अमुवि की शिक्षण श्रेष्ठता को रेखांकित करता है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जैद ए. सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इससे पूर्व अंग्रेजी विभाग में प्रो. विभा शर्मा के सम्मान में सेमिनार लाइब्रेरी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग की अध्यक्ष प्रो. शाहिना तरन्नुम ने उनको पुष्प गुछ और साइटेशन देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि प्रो. शर्मा का पुरस्कार अंग्रेजी विभाग के लिये एक गौरव है। प्रो. समीना खान ने भी प्रो. विभा शर्मा के पुरस्कार पर बधाई दी तथा कहा कि यह पुरस्कार अब प्रो. शर्मा को नई जिम्मेदारियां भी देता है, जिससे कि वह साथी युवा शिक्षकों का मार्गदर्शन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन डा. अकबर जेए सैयद ने किया।















