• Home
  • Delhi
  • ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, वकील हिरासत में
Image

ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश, वकील हिरासत में

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस समय खलबली मच गई, जब सुनवाई के दौरान एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई की ओर जूता फेंकने की कोशिश की। यह घटना उस वक्त हुई जब चीफ जस्टिस गवई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। मौके पर मौजूद अन्य वकीलों ने तुरंत ही आरोपी वकील को पकड़ लिया। बाद में आरोपी वकील को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान वकील राकेश किशोर के रूप में हुई है।

0-ऐसी हरकतों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता : सीजेआई
सूत्रों के अनुसार, वकील ने अदालत में नारेबाजी करते हुए कहा— “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।” इस अचानक हुई हरकत से कुछ देर के लिए कोर्टरूम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने अत्यंत संयम और धैर्य का परिचय देते हुए कार्यवाही को बिना रोके जारी रखा। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी हरकतों से कोई फर्क नहीं पड़ता।”

0-पुलिस ने शुरू की पूछताछ
घटना के बाद अदालत की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी वकील से पूछताछ शुरू कर दी है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वकील किसी हालिया फैसले से असंतुष्ट था और उसने विरोध के रूप में यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस की पूछताछ के बाद ही असल वजह सामने आ पाएगी

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top