हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 10 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाई। एएमयू इनोवेशन फाउंडेशन (एएमयूआईएफ) द्वारा इंक्यूबेट की गई दो स्टार्टअप्स, नेक्स्टकोप प्राइवेट लिमिटेड और ऑर्बिटलिंक प्राइवेट लिमिटेड, ने 8 से 11 अक्तूबर तक नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में अपने नवाचार प्रदर्शित किए। नेक्स्टकोप अल्ट्रा इमेज कम्प्रेशन तकनीक के माध्यम से उपग्रह इमेजिंग को और उन्नत बनाता है, जबकि ऑर्बिटलिंक ग्राउंड स्टेशन ऐज ए सर्विस प्रदान कर सैटेलाइट संचार को सुलभ और किफायती बनाता है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और डीएसटी सचिव प्रो. अभय करंदीकर ने प्रदर्शनी पवेलियन का दौरा किया और टीम के नवाचार की सराहना की।

इसी बीच एएमयू रसायन विभाग ने नवप्रवेशित बी.एससी. (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उमर एस. पीरजादा ने छात्रों को उनके नए शैक्षणिक अध्याय की बधाई दी और सर सैयद अहमद खान के आदर्श—शुद्ध नैतिकता, उदार सहिष्णुता और स्वतंत्र जिज्ञासा—को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्ष प्रो. जेबा एन. सिद्दीकी ने छात्रों को विभाग की उत्कृष्टता और एएमयू की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया। छात्रों को खेल, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया।
एएमयू का यह प्रयास न केवल छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि देशी नवाचार और उद्यमिता में विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।















