बिहार। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और चर्चित गायक पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।
हाल के दिनों में पवन सिंह के राजनीति में उतरने और विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज थीं। कई राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे किसी बड़ी पार्टी से प्रत्याशी बन सकते हैं। लेकिन पवन सिंह ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई पार्टी जॉइन नहीं किया था और नाहीं मुझे चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
उनके इस बयान के बाद प्रशंसकों और समर्थकों में यह स्पष्ट हो गया कि फिलहाल पवन सिंह राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगे। उन्होंने अपने संदेश के जरिए यह भी संकेत दिया कि वे भविष्य में भी अपने समाज और कला के क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।













