पटना, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनसुराज पार्टी ने सोमवार को अपने 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की और कहा कि दूसरी लिस्ट का चयन मानक पहली सूची की तरह ही पारदर्शी और योग्यता आधारित रखा गया है।

इस सूची की सबसे खास बात यह रही कि भागलपुर से सीनियर एडवोकेट अभयकांत झा को टिकट दिया गया है। अभयकांत झा वही वकील हैं जिन्होंने भागलपुर दंगों के दौरान मुस्लिम पक्ष की पैरवी की थी। प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका परिचय कराते हुए कहा कि जनसुराज पार्टी न्याय और सामाजिक समरसता की विचारधारा पर काम कर रही है, और ऐसे लोगों को टिकट देना इसी दिशा में कदम है।

सूची में विभिन्न वर्गों, समुदायों और क्षेत्रों से उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। पार्टी ने बड़हरिया से डॉ. शाहनवाज, शिवहर से नीरज सिंह, कल्याणपुर से मंतोष सहनी, नरकटिया से लाल बाबू यादव, बाजपट्टी से आजम अनवर हुसैन, संदेश से राजीव रंजन सिंह, नरपतगंज से जनार्दन यादव, इस्लामपुर से तनुजा कुमारी और हरलाखी से रत्नेश्वर ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज का मकसद केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बिहार में एक नई राजनीतिक संस्कृति स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को इस बार टिकट नहीं मिला, उनके लिए पार्टी में संगठनात्मक भूमिकाओं की व्यवस्था की जाएगी। पार्टी की यह रणनीति बताती है कि जनसुराज चुनाव में हर वर्ग की भागीदारी और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना चाहता है।
इस दूसरी सूची के जारी होने के बाद अब कुल 125 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रशांत किशोर ने संकेत दिया कि जल्द ही तीसरी सूची भी जारी की जाएगी।

















