हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़,। दीपावली के दिन जिलेभर में आगजनी की घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया। गाड़ी, दुकान, गोदाम और घरों समेत कुल 15 स्थानों पर आग लगी। हालांकि अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ी जनहानि नहीं हुई। खैर बाईपास स्थित अशोक विहार कॉलोनी में सबसे बड़ी घटना हुई, जहां आतिशबाजी की चिंगारी से गत्ते के गोदाम में भीषण आग लग गई। तीन दमकल की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक योगेश पाठक ने बताया कि इस हादसे में 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। दमकल अधिकारी एफएसओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आतिशबाजी के चलते आग लगी थी। जिले में कुल 25 स्थानों पर फायर टीमें तैनात थीं, जिससे अधिकांश घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। अन्य स्थानों पर सासनीगेट, मैरिस रोड, सीमा टाकीज, क्यामपुर मोड़, मदारगेट चौकी, जनकपुरी, न्यू आंबेडकर नगर, पंजीपुर रामगढ़, विहोना और अतरौली में आग की घटनाएं हुईं। सौभाग्य से सभी जगह आग फैलने से पहले बुझा दी गई।















