• Home
  • क्रिकेट
  • क्रिकेट: एडिलेड में चमके रोहित शर्मा, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Image

क्रिकेट: एडिलेड में चमके रोहित शर्मा, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एडिलेड में यह उनका आखिरी मुकाबला था और उन्होंने इसे यादगार बना दिया। जहां विराट कोहली अपने आखिरी मैच में कमाल नहीं कर सके थे, वहीं रोहित ने इस मौके को बिल्कुल नहीं गंवाया और दर्शकों को एक बेहतरीन पारी का तोहफा दिया।

रोहित शर्मा ने एडिलेड के मैदान पर अपनी सबसे बड़ी वनडे पारी खेलते हुए 97 गेंदों पर 73 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 fours और 2 sixes लगाए। रोहित ने अपना अर्धशतक 74 गेंदों में पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का 59वां हाफ सेंचुरी रहा। इससे पहले एडिलेड में खेले 6 वनडे मैचों में उनके नाम कुल 131 रन थे, जिसमें हाईएस्ट स्कोर सिर्फ 43 था। लेकिन इस मैच में उन्होंने न सिर्फ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया, बल्कि कई अहम रिकॉर्ड भी तोड़े।

इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। एडिलेड वनडे में लगाए गए 2 छक्कों के साथ रोहित सबसे ज्यादा बार किसी वनडे इनिंग में 2 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 77 बार वनडे पारी में 2 छक्के लगाए थे। रोहित की यह 78वीं पारी थी, जिसमें उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की और इस खास लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए।

रोहित की यह पारी भारत की जीत के लिए भले निर्णायक न रही हो, लेकिन उनके करियर के लिए बेहद ऐतिहासिक साबित हुई। एडिलेड में आखिरी मैच खेलकर रोहित ने इसे हमेशा याद रखने योग्य बना दिया।

Releated Posts

स्टार क्रिकेटर स्मृति नहीं करेंगी पलाश से शादी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली, हिन्दुस्तान मिरर न्यूज। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने…

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की धमाकेदार वापसी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए…

T20 World Cup 2026: टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने किया अनावरण

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच…

कोच को किया अनदेखा? विराट कोहली–गौतम गंभीर के वीडियो ने मचाया बवाल, BCCI भी हुई सतर्क

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की 17 रन की रोमांचक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top