• Home
  • अलीगढ
  • एएमयू में “री-इमैजिन एजिंग” कार्यक्रम आयोजित, वृद्धावस्था को नए दृष्टिकोण से देखने पर जोर
Image

एएमयू में “री-इमैजिन एजिंग” कार्यक्रम आयोजित, वृद्धावस्था को नए दृष्टिकोण से देखने पर जोर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

अलीगढ़, 23 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में तेलंगाना के हैदराबाद स्थित गैर-सरकारी संगठन ‘दोबारा’ के सहयोग से “री-इमैजिन एजिंग” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ती उम्र, देखभाल और जीवन के उत्तरार्ध में सामाजिक जुड़ाव के महत्व पर विचार-विमर्श करना था।

कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद अकरम और डॉ. शाजिया फारूक फजली के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि बुढ़ापा किसी पतन का नहीं बल्कि अनुभव, उद्देश्य और रिश्तों से समृद्ध जीवन का नया चरण है।

प्रो. मोहम्मद अकरम ने अपने स्वागत भाषण में जराँत विज्ञान (जेरेंटोलॉजी) और स्वास्थ्य के समाजशास्त्रीय पहलुओं पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ नागरिक अफशान जे. द्वारा निर्मित ‘दोबारा’ पर आधारित एक प्रेरक डॉक्यूमेंट्री भी प्रदर्शित की गई, जिसमें वृद्धावस्था में साहस और आत्मनिर्भरता के उदाहरण दिखाए गए।

प्रो. आमिना किशोर ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को सम्मान देने की आवश्यकता बताई, जबकि संगठन की संस्थापक मतीन अंसारी ने ‘दोबारा’ के मिशन और वरिष्ठ जनों के कल्याण से जुड़े प्रयास साझा किए। डॉ. अंजना सुरत ने पैलेटिव केयर के महत्व पर बल दिया और एडवोकेट रशीदा तबस्सुम ने वृद्धावस्था से जुड़े कानूनी अधिकारों व नैतिक मुद्दों पर चर्चा की।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शाजिया फारूक फजली ने समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से वृद्धावस्था की समझ पर जोर देते हुए संवाद का माहौल बनाया। सत्र का समापन प्रश्नोत्तर और अनुभव-साझा करने के दौर से हुआ। अंत में नाजिया और सिराजुद्दीन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Releated Posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर अलीगढ़ दौरे पर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 06 दिसम्बर 2025। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 दिसंबर (रविवार) को अलीगढ़…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 6-12-2025

1- 10 एएमयू छात्र एक्सेंचर में चयनित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही,…

चंद्रचूड़ सिंह की हवेली से बेशकीमती सामान गायब, केयरटेकर पर शक गहराया

अलीगढ़,हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह की जलालपुर स्थित ‘द हवेली जलालपुर एस्टेट-1885’ में लंबे समय से चल…

होम लोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी: RBI की कटौती का फायदा, Bank of Baroda ने घटाईं ब्याज दरें

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में की गई कटौती का सीधा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top