हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़, 23 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका प्रोफेसर निशात अफरोज को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। चिकित्सा शिक्षा, शोध और डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान को व्यापक रूप से सराहा गया है।
प्रो. अफरोज वर्ष 2013 से प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं और दो दशक से अधिक का शिक्षण अनुभव रखती हैं। उन्होंने एमबीबीएस जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर विश्वविद्यालय से तथा एमडी (पैथोलॉजी) मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया। वर्ष 2003 में वे एएमयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में शामिल हुईं।
उनके पास 25 वर्षों का स्नातक और 24 वर्षों का स्नातकोत्तर शिक्षण अनुभव है। अब तक उन्होंने 87 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं—45 अंतरराष्ट्रीय और 42 राष्ट्रीय जर्नलों में। गूगल स्कॉलर के अनुसार, उनके नाम 869 उद्धरण, 16 एच-इंडेक्स और 21 आई10-इंडेक्स हैं।
वे कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों की समीक्षक हैं तथा तीन अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों के संपादकीय बोर्ड की सदस्य भी हैं। प्रो. अफरोज इंडियन एसोसिएशन ऑफ बोन एंड सॉफ्ट टिशू पैथोलॉजी की संस्थापक सदस्य हैं और अब तक 15 आमंत्रित व्याख्यान व 28 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुकी हैं।
उन्होंने नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट में सह-अनुसंधानकर्ता के रूप में कार्य किया है और वर्तमान में एक आईसीएमआर वित्तपोषित परियोजना की प्रमुख अन्वेषक हैं। वे आईएपीएम, आईएमए, आईएपी (इंडियन डिवीजन), एबीएसटीपी और मॉलिक्युलर पैथोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया जैसी संस्थाओं की आजीवन सदस्य हैं।

















