हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
अलीगढ़ में दो अहम बैठकें 27 व 28 अक्टूबर को, प्रशासनिक तैयारियां पूरी
अलीगढ़, 25 अक्टूबर 2025 – जिले में दो महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठकों का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर को किया जा रहा है। पहली बैठक शादी अनुदान योजना की जिला स्तरीय समिति की होगी, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजीव रंजन करेंगे। यह बैठक 27 अक्टूबर को अपराह्न 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक ने बताया कि बैठक में समिति के सभी सदस्य एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर पुत्रियों को शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाने से संबंधित प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। अधिकारियों ने सभी सदस्यों से नियत समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि पात्र आवेदकों को शीघ्र लाभ मिल सके।
दूसरी ओर, मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और राजस्व संग्रह से संबंधित मण्डलीय बैठक 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे कमिश्नरी सभागार में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में मण्डल के सभी अधिकारियों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में शासन की योजनाओं की समीक्षा, विकास परियोजनाओं की स्थिति, कानून-व्यवस्था की निगरानी और राजस्व वसूली की प्रगति पर विशेष चर्चा की जाएगी।
दोनों बैठकों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और शासन की प्राथमिकताओं पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
















