• Home
  • Delhi
  • देशभर में अगले सप्ताह से शुरू होगा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)
Image

देशभर में अगले सप्ताह से शुरू होगा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

चुनाव आयोग अगले सप्ताह से देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। पहले चरण में 10 से 15 राज्यों में यह प्रक्रिया लागू होगी, जिनमें मुख्य रूप से वे राज्य शामिल हैं जहां वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इनमें असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल प्रमुख हैं। चुनाव आयोग अगले सप्ताह के मध्य तक इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं या प्रस्तावित हैं, वहां फिलहाल यह प्रक्रिया नहीं की जाएगी क्योंकि स्थानीय प्रशासनिक मशीनरी इन चुनावों में व्यस्त रहेगी। ऐसे राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया दूसरे चरण में पूरी की जाएगी। चुनाव आयोग दो बार राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर चुका है और तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

एसआईआर का मुख्य उद्देश्य विदेशी अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से बाहर करना और केवल भारतीय नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करना है। बिहार में यह प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है और 30 सितंबर को प्रकाशित अंतिम सूची में 7.42 करोड़ मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं। वहीं तमिलनाडु में अगले सप्ताह से एसआईआर प्रक्रिया शुरू होगी, जिसकी जानकारी चुनाव आयोग ने मद्रास हाईकोर्ट को दी है।

अंतिम एसआईआर को ही कटऑफ डेट माना जाएगा। कई राज्यों में यह प्रक्रिया 2002 से 2004 के बीच पूरी हुई थी, जबकि अब राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता सूचियों का नए सिरे से पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

Releated Posts

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

इंडिगो के अंदरूनी हालात पर ‘वायरल ओपन लेटर’ का धमाका, कर्मचारी ने खोला शोषण और सिस्टम फेल का बड़ा राज

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top