हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
UIDAI ने 1 अक्टूबर 2025 से आधार अपडेट की फीस बढ़ा दी है। अब नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को बदलने पर ₹75 और बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो) के लिए ₹125 देने होंगे। पहले ये शुल्क क्रमशः ₹50 और ₹100 थे। नई दरें 2028 तक लागू रहेंगी। UIDAI का कहना है कि सेवा गुणवत्ता और तकनीकी सुधार की लागत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
बच्चों के लिए राहत दी गई है — अब 7 से 15 वर्ष के बच्चों के फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन अपडेट पूरी तरह मुफ्त होंगे। पहले इसके लिए भी शुल्क देना पड़ता था। UIDAI ने स्कूलों को भी निर्देश दिया है कि वे बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट में सहयोग करें ताकि किसी का आधार निष्क्रिय न हो।
जुलाई 2025 में UIDAI ने आधार अपडेट और एनरोलमेंट के लिए नई दस्तावेज़ सूची जारी की थी। अब भारतीय नागरिकों, एनआरआई, ओसीआई कार्डधारकों और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUFs) के लिए एक समान नियम लागू होंगे। UIDAI ने स्पष्ट किया है कि किसी व्यक्ति के पास केवल एक ही आधार नंबर हो सकता है, डुप्लिकेट आधार पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
फ्री ऑनलाइन अपडेट की सुविधा जो 14 जून 2025 तक थी, अब खत्म हो चुकी है। अब हर अपडेट के लिए तय फीस देनी होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में सीमित समय के लिए यह सुविधा दोबारा मिल सकती है।
1 नवंबर 2025 से UIDAI एक बड़ा बदलाव लागू कर रहा है — अब पूरा आधार अपडेट सिस्टम डिजिटल होगा। लोग नाम, पता, जन्मतिथि, जेंडर और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स ऑनलाइन सुधार सकेंगे। सरकारी डेटाबेस से ऑटोमेटिक वेरिफिकेशन होगा, जिससे डॉक्यूमेंट अपलोड या मैनुअल जांच की जरूरत नहीं रहेगी।
यह नया सिस्टम खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत लेकर आएगा। अब myAadhaar पोर्टल या UIDAI ऐप के ज़रिए OTP वेरिफिकेशन से घर बैठे अपडेट किया जा सकेगा। हालांकि बायोमेट्रिक बदलाव के लिए आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी रहेगा।













