• Home
  • Delhi
  • मोंथा तूफान से यूपी का मौसम बदला, कई जिलों में बारिश और ठंड बढ़ी
Image

मोंथा तूफान से यूपी का मौसम बदला, कई जिलों में बारिश और ठंड बढ़ी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर उत्तर प्रदेश में तेजी से दिखने लगा है। मंगलवार को आगरा और इटावा में अक्तूबर महीने का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ — आगरा में अधिकतम तापमान 21.4°C और इटावा में 20°C रहा। अलीगढ़, लखनऊ सहित कई जिलों में बादल छाए रहे और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और उत्तरी-पूर्वी राजस्थान से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण राज्य में ठंड बढ़ रही है। हरदोई, बहराइच, आगरा और इटावा में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है।

वहीं, दक्षिण-पूर्वी यूपी में अगले 24 घंटों में भारी वर्षा और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है। प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर समेत करीब 20 जिलों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। चेन्नई स्थित आरएमसी की निदेशक बी. अमुधा के अनुसार, ‘मोंथा’ मंगलवार शाम आंध्र प्रदेश तट से टकरा चुका है। 90–100 किमी प्रति घंटे की हवाएं और 110 किमी प्रति घंटे तक के झोंके चल रहे हैं। इस तूफान के प्रभाव से यूपी के कई हिस्सों में मौसम एकदम बदल गया है और तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।

Releated Posts

भाजपा में नए राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 15 दिसंबर तक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: नई दिल्ली। सदस्य संख्या के हिसाब से देश ही नहीं दुनिया भर की सबसे बड़ी…

कामिल–फाजिल डिग्री असंवैधानिक: 32 हजार छात्रों का भविष्य अधर में, नए विकल्प तलाशने की मजबूरी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: उत्तर प्रदेश के मदरसों में कामिल (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोत्तर) कोर्स में अध्ययन कर रहे…

बेनिन में तख्तापलट ! सैनिकों ने टीवी पर राष्ट्रपति तलोन को हटाने का दावा किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन में रविवार को अचानक राजनीतिक हलचल बढ़ गई, जब कुछ सैनिकों…

दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’, सरकार ने प्रदूषण रोकने को लिए बड़े कदम

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता एक बार फिर चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई। केंद्रीय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top