हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती के बाद छोटी कारों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि यह धारणा गलत साबित हुई है कि भारतीय उपभोक्ता अब केवल बड़ी और लग्जरी कारों की ओर बढ़ रहे हैं। कंपनी के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत में भार्गव ने कहा कि त्योहारों के दौरान रिकॉर्ड खुदरा बिक्री हुई, जिसमें सबसे बड़ा योगदान छोटी कारों का रहा।
भार्गव ने जानकारी दी कि फिलहाल मारुति सुजुकी के पास 3.5 लाख कारों की बुकिंग है, जिनमें से 2.5 लाख इकाइयां 18 प्रतिशत जीएसटी श्रेणी की हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी कारों की मांग भी बनी हुई है, लेकिन छोटी कारों की बिक्री अधिक तेज है। भार्गव ने संकेत दिया कि कंपनी 2030-31 तक के उत्पादन और बिक्री अनुमानों में संशोधन कर सकती है, ताकि बाजार की नई प्रवृत्तियों के अनुरूप रणनीति बनाई जा सके।
कंपनी की वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसमें मजबूत निर्यात प्रदर्शन का भी बड़ा योगदान रहा। भार्गव ने यह भी बताया कि कंपनी अपना पांचवां विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है, जिसका एलान आगामी महीनों में किया जाएगा।













