• Home
  • अलीगढ
  • मण्डलीय किसान मेला एवं कृषि ज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन
Image

मण्डलीय किसान मेला एवं कृषि ज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन

कृषि विकास से जुड़ी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्रगतिशील किसानों और वैज्ञानिकों ने साझा किए अनुभव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: अलीगढ़, 26 मार्च 2025: प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत एक दिवसीय मण्डलीय किसान मेला एवं कृषि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन क्वार्सी कृषि परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने की।

चार जिलों के किसानों ने लिया हिस्सा

इस मण्डलीय किसान मेले में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज जिलों के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विजय सिंह ने प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया।

कृषि विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां

इस संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव और शोध निष्कर्षों को किसानों के साथ साझा किया—

  • डॉ० केडी दीक्षित ने मृदा स्वास्थ्य और जीवाश्म कार्बन की मात्रा बढ़ाने के तरीकों पर प्रकाश डाला।
  • डॉ० नेत्रपाल मलिक ने खरीफ एवं रबी की फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के उपायों की जानकारी दी।
  • उप निदेशक उद्यान ने किसानों को औद्यानिक फसलों से जुड़े तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कृषकों को दिया गया सम्मान

तकनीकी सहायक सतेन्द्र कुमार ने कृषि गोष्ठी एवं मेले का संचालन किया। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 15 किसानों को स्वचालित स्प्रेयर मशीनें देकर सम्मानित किया गया।

शोध कार्यों की जानकारी और कार्यक्रम का समापन

प्रमोद कुमार, उप कृषि निदेशक (शोध) ने संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र, अलीगढ़ में चल रहे शोध कार्यों की जानकारी देते हुए किसानों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों एवं किसानों का आभार व्यक्त किया गया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस कार्यक्रम में कई कृषि विशेषज्ञ एवं अधिकारी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख थे—

  • सतीश मलिक (उप निदेशक कृषि रक्षा)
  • यशराज सिंह (उप कृषि निदेशक)
  • प्रमोद कुमार (उप कृषि निदेशक शोध)
  • डॉ० दिव्या मौर्या (भूमि संरक्षण अधिकारी)
  • डॉ० रामजी शर्मा (पशु चिकित्साधिकारी, कोछोड)
  • बलजीत सिंह (उप निदेशक उद्यान)
  • रविंद्र सिंह (प्रभारी)
  • डॉ० दिनेश कुमार (वरिष्ठ शोध सहायक, क्वार्सी कृषि शोध प्रक्षेत्र)
  • श्यामदेव (प्रभारी भूमि परीक्षण प्रयोगशाला)
  • मुन्नीलाल (भूमि परीक्षण प्रयोगशाला, हाथरस)
  • रिषभ राज (अपर जिला कृषि अधिकारी)

यह मेला और संगोष्ठी किसानों के लिए नवीनतम कृषि तकनीकों, शोध और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ।

Releated Posts

इगलास के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान अवैध रूप से वसूले गए 3000 रुपये, जांच की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज | 15 अप्रैल 2025 अलीगढ़ ज़िले के इगलास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक बेहद…

इगलास में डीएम का संपूर्ण समाधान दिवस, किसान नेता ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

अलीगढ़, इगलास:इगलास तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब एक किसान नेता…

“सरकारी प्रतीकों में ‘सत्यमेव जयते’ की अनदेखी गंभीर चूक: अलीगढ़ मंडलायुक्त”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 19 अप्रैल: 2025,अलीगढ़, 19 अप्रैल 2025 – अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top